पीलीभीत: घूरे से उठी चिंगारी से लगी आग, एक-एक कर चार आशियाने खाक
दियोरियाकलां, अमृत विचार। तेज हवा चलने पर घूरे से उठी चिंगारी से एक-एक कर चार छप्परपोश मकान खाक हो गए। बताते हैं कि एक छप्पर के जलने पर कुछ ही देर में आग से आसपास की तीन झोपड़ी भी चपेट में आ गईं। सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक ग्रामीणों की मदद से पुलिस आग पर काबू कर चुकी थी। हादसे के दौरान मौके पर भीड़ लगी रही।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर रतनपुर में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि नजदीक में ही घूरे में आग लगी हुई थी। तेज हवा चलने से चिंगारी आई और नंदलाल, भूपराम, जवाहर लाल, नन्हें लाल की झोपड़ी को चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई। आग की ऊंची लपटों को देख हड़कंप मच गया। काफी ग्रामीण जमा हो गए। इस दौरान झोपड़ियों ने रखा गृहस्थी का सामान बिस्तर, बर्तन, अनाज आदि जल गया। इसकी सूचना पर कोतवाल दिगम्बर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू कर लिया गया। हालांकि दमकल टीम भी आ गई। फिर आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: सपा ने सफेद कपड़ा दिखाकर किया चुनाव आयोग का विरोध
