संभल: बिजली चोरी मामले में सांसद बर्क को आज देने होंगे साक्ष्य, 1.91 करोड़ का लगा था जुर्माना
संभल, अमृत विचार। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिजली चोरी मामले में साक्ष्य देने के लिए आज अंतिम मौका मिला है। इस मामले में बिजली विभाग की ओर से सुनवाई की जाएगी। अगर सांसद ने साक्ष्य नहीं दिए तो अंतिम रिपोर्ट तैयार करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी।
19 दिसंबर को सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। मौके पर 16 किलोवाट से ज्यादा का भार की खपत मिली थी। बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
जुर्माने को लेकर ही तीन बार बिजली विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया और दो बार रिमाइंडर भेजा। इसमें खपत किए जाने के साक्ष्य दिए जाने के लिए कहा गया है। अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी है। सांसद की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने हैं। अधीक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता का कहना है कि अगर सांसद ने बिजली खपत के साक्ष्य से नहीं दिए तो अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- संभल में बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानिए याचिकाकर्ता से क्या कहा...
