UP में शराब हुई महंगी, बाहर की मदिरा परोसी तो लगेगा जुर्माना, जानें अब कितने रुपये में मिलेगी देसी शराब?

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। नई आबकारी नीति में देशी शराब के दाम में 5 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। देसी शराब की 200 एमएल की बोतल में अप्रैल माह से 5 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। साथ ही आबकारी विभाग ने देसी शराब बनाने वाली डिस्टलरी, थोक कारोबारी और फुटकर कारोबारियों की मार्जिन बढ़ा दी है। 

फुटकर दुकानों का कोटा 10 फीसद बढ़ाया गया है। ऐसे में देसी शराब बनाने से जुड़े उद्योग एवं कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा, साथ ही विभाग को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। नई नीति में शराब का आयात-निर्यात बढ़ाने को तमाम रियायतें भी प्रदान की गई हैं।

वहीं, किसी कार्यक्रम स्थल पर किसी अन्य प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य मदिरा का स्टाक अथवा इसका सेवन किया जाना पाया जाता है, तब बार लाइसेंसधारक या कार्यक्रम के प्रबंधक अथवा स्वामी पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। मंत्रिमंडल में हुए इस निर्णय की जानकारी आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को दी।

यह भी पढ़ें:-BSNL: बीएसएनएल ने शुरू की BITV सर्विस, उपभोक्ता बिना शुल्क मोबाइल पर ले सकेंगे 400 से अधिक TV चैनलों का आनंद

 

 

संबंधित समाचार