Kanpur News : तीन उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी को किया गया जबरन सेवानिवृत्त
Kanpur, Amrit Vichar: कमिश्नरेट पुलिस अपने पूरे एक्शन में है। विभाग में कानपुर में तैनात अनुशासनहीन, लापरवाह और भ्रष्टाचार में लिप्त तीन उपनिरीक्षक और एक मुख्य आरक्षी को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूर्व में प्राप्त दंडों के आधार पर जबरिया सेवानिवृत्त कर दिया है। आरोपी पिछले 10 वर्षों में 18 से 30 बार दंड पा चुके हैं, जिसकी अपील भी खारिज हो चुकी थी। अफसर की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा पड़ा है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध विपिन मिश्रा के अनुसार कमिश्नरेट में तैनात अनुशासनहीन, लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव (लेखा), उपनिरीक्षक संजय सक्सेना, उपनिरीक्षक अरविंद बहादुर सिंह व हेड कांस्टेबल शिव मंगल सिंह को गुरुवार को जबरन सेवानिवृत्त किया गया। अनिल कुमार श्रीवास्तव को पूर्व में 30 दंड, संजय सक्सेना को 28, अरविंद बहादुर को 25 और मुख्य आरक्षी शिव मंगल सिंह को 18 से अधिक विभागीय दंड मिला था।
इनके खिलाफ काम में लापरवाही, गलत आचरण, भ्रष्टाचार समेत अन्य गंभीर आरोप लगे थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विपिन मिश्रा का कहना था कि इन पुलिस कर्मियों पर ऐसे दंड थे जिनकी अपील भी खारिज हो गई थी। इसके साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त और दागी पुलिस कर्मियों को भी इसी तरह जबरन सेवानिवृत्त दी जाएगी। विभागीय कमेटी अन्य दागी पुलिस कर्मियों की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो अफसर जोनवार अब ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर रहे हैं, जो किसी भी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हों।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: 63 दिनों में 63 लाख रुपये खपाया, दो महीनों से बाघ ने वन विभाग को छकाया
