Barabanki News : मार्केट में आया TATA का नकली नमक और चाट मसाले...गड़बड़ी मिलने पर गोदाम सील
Barabanki, Amrit Vichar: नकली नमक और मसालों की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को रामनगर तिराहे स्थित शांति विहार कॉलोनी और गुरुवार को शुक्लाई ग्राम में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। पहली छापेमारी में टीम को टाटा नमक के करीब 6,000 खाली रैपर, व्हील डिटर्जेंट के 2,000 खाली रैपर और हारपिक के 1,000 खाली व भरे डिब्बे मिले।
इसके अलावा कैंडी, चॉकलेट और मैगी मसाला के भी नकली पैकेट बरामद हुए। यह फैक्ट्री आरके इंटरप्राइजेज के नाम से चल रही थी, जिसका संचालन अर्पण उर्फ राहुल गुप्ता कर रहा था। दूसरी छापेमारी शुक्लाई ग्राम में की गई, जहां से पतंजलि ब्रांड की लूज नमक से भरी हुईं 230 बोरियां, टाटा नमक की पैक 250 बोरियां और 334 खुले पैकेट बरामद किए गए। यहां से राजेश मीट मसाला के 8 पैकेट और 14 पैकेट सब्जी मसाले के पाउच भी मिले। फैक्ट्री में सीलिंग मशीन और वेइंग मशीन भी मौजूद थीं।

सहायक आयुक्त खाद्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों परिसरों को सील कर दिया गया है। साथ ही टाटा साल्ट, पतंजलि साल्ट एवं राजेश मसाले के अधिकारियों को इस मामले की सूचना दे दी गई है। जांच में पता चला कि शुक्लाई ग्राम के गोदाम को भी अर्पण गुप्ता ने ही 15 दिन पहले ही किराए पर लिया था और गोदाम मालिक के द्वारा आधार व किराया समझौते की मांग के बाद उसने यहां आना बंद कर दिया।
न खरीदें डीएल बैच नंबर का नमक
शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नमक के पैकेट पर पैकिंग तिथि नवंबर 24 तथा यूज्ड बाइ डेट अक्टूबर 25 व बैच नम्बर डीएल अंकित किया गया है। उन्होंने टाटा नमक के व्यवसायियों एवं उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसा नमक का कोई पैकेट अगर उनके पास मौजूद है। तो उसका उपयोग कतई न करें। साथ ही इसकी सूचना कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को अवश्य उपलब्ध करायें। जिससे नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। कार्रवाई में सहायक आयुक्त (खाद्य) अयोध्या मण्डल बीके सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवा श्रीवास्तव, भगौती प्रसाद, पल्लवी तिवारी, प्रिया त्रिपाठी, अनुराधा मिश्रा व खाद्य सहायक पवन, शिव कुमार व अम्बादत्त उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- रिश्तों के कत्ल की कोशिश : अवैध संबंधों के आड़े आई पत्नी...तो सिपाही पति ने अर्धांगिनी को जिंदा जलाने का किया प्रयास
