कानपुर हाईवे पर इटावा में यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई...हादसे के बाद मची अफरातफरी, ड्राइवर समेत 40 यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। बकेवर थानाक्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर महेवा के पास दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। 

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इनमें से छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने के चलते में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम, एसएसपी के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई। 

दिल्ली के नांगलोई से 56 श्रद्वालु बस में सवार होकर प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के लिए निकले थे। गुरुवार इटावा के बकेवर इलाके के महेवा के पास आगे जा रहे ट्रक से जा भिडी। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।  हादसे में करीब 40 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया।

हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा। जबकि उर्वशी पत्नी विजय, विजय पुत्र ईश्वर सिंह, कृष्णा पत्नी रोशन वर्मा, शीलक राम पुत्र कप्तान सिंह, अंगूरी पत्नी कप्तान सिंह, प्रीति पत्नी शीलक राम निवासी नांगलोई की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई भेज दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। 

उन्होंने डाक्टरों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। बताया गया है कि हादसा ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हुआ। बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। घायलों ने बताया कि  प्राइवेट बस बीती रात 9:30 मिनट  पर दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकली थी। श्रद्धालुओं के मुताबिक बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। बस में यात्रा कर रहे सभी श्रद्धालु दिल्ली के निवासी है।  

इटावा जिला के चिकित्सक सौरभ गुप्ता ने बताया कि आज सुबह तड़के हुए हादसे के बाद पुलिसकर्मियों के द्वारा सभी घायलों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एंबुलेंस की मदद से लेकर आए थे। डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का इलाज किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को पीजीआई भेज दिया गया है। मामूली रूप से घायलों को उपचार के बाद उन्हें रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में प्राइवेट कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान: पत्नी बेटी को लेकर मायके में रह रही थी, दहेज प्रताड़ना की दर्ज कराई रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार