15 वर्षों से नैनीताल जू की शान बनी रानी अब नहीं रही
नैनीताल, अमृत विचार: सरोवर नगरी नैनीताल के जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान की सबसे उम्रदराज बाघिन रानी अब इस दुनिया में नहीं रही। 18 वर्ष से अधिक उम्र के कारण रानी ने बुढ़ापे में जू में ही अंतिम सांस ली। जू प्रबंधन ने बताया कि रानी का शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद उसे पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रानी, जो पिछले 15 वर्षों से नैनीताल जू की शान बनी हुई थी, वह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र थी। जू के स्टाफ को भी वह अच्छे से पहचानती थी। रानी की उम्र बढ़ने के साथ उसकी दृष्टि और दांत कमजोर हो गए थे, जिससे उसकी देखभाल और बढ़ गई थी। जू के वन क्षेत्राधिकारी आनंद राम टम्टा ने बताया कि रानी की मौत से पूरा जू प्रबंधन दुखी है। उन्होंने कहा कि रानी की याद में उसकी फोटो जू में डिस्प्ले की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उसे श्रद्धांजलि दे सकें।
