वाराणसी में बस से टकराई कार, दो लोगों की मौत...तीन अन्य घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वाराणसी। महाकुंभ से लौट रही एक तेज रफ्तार कार बृहस्पतिवार सुबह यहां राजा तालाब क्षेत्र में वीरभानपुर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी एक बस से जा टकरायी। इस घटना में, दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि बिहार के बेगूसराय स्थित बछवाड़ा निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी में दर्शन पूजन करने के लिये आ रहे थे। उसने बताया कि सुबह वाराणसी में राजा तालाब के वीरभानपुर में उनकी कार सड़क किनारे खड़ी एक बस से टकरा गयी। 

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार सवार देवेंद्र प्रताप सिंह(90) और उनके दामाद अमरेंद्र सिंह(62) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मारे गये लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- UP के जिले में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक बंद

संबंधित समाचार