मुरादाबाद: एसटीएफ टीम ने लग्जरी कार से पकड़ा एक करोड़ का गांजा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तीन तस्करों को भी किया गिरफ्तार, बुधवार दोपहर एसटीएफ ने की कार्रवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार को एसटीएफ की टीम ने मझोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लग्जरी कार से एक करोड़ का गांजा बरामद किया है। टीम ने मौके से तीन गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया। जिसमें दो मुरादाबाद के रहने वाले हैं, जबकि एक बरेली का है। पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा किया। तस्करों ने बताया कि उड़ीसा के कटक से लाकर पूरे मंडल में महंगे दामों पर गांजा को बेचा जाता है। एसटीएफ पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।

एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में एसआई राशिद अली की टीम ने बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे थाना मझोला क्षेत्र के पैपटपुरा इलाके से एक लग्जरी कार को चेकिंग के लिए रोका। तीन युवकों ने अपने नाम जुल्फिकाकर अली निवासी फैजनगर बरेली, नरेंद्र कुमार निवासी भोगपुर मिठौनी थाना मझोला व नितिन कुमार निवासी रामेश्वर कालोनी थाना मझोला बताए। कार की तलाशी लेने पर 101 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। शुरुआत में एसटीएफ की टीम को तीनों गुमराह करते रहे। सख्ती से पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि बरामद गांजा को उड़ीसा के कटक से दीपक नामक व्यक्ति से खरीदकर लाए हैं। 27 जनवरी को इसे खरीदकर लाए थे। तभी से नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग स्थानों पर महंगे दामों पर बेचा जा रहा था। यह भी खुलासा कि 40 किलो कमरूद्दीन निवासी अमरोहा देहात, 10 किलो अरुण कुमार निवासी आदर्श कालोनी को बेच भी दिया है। एसटीएफ की टीम ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

एसटीएफ की कार्रवाई से घेरे में मझोला पुलिस
एसटीएफ की टीम ने बड़े पैमाने पर गांजा बरामद करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। वह भी दिनदहाड़े। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार भी किया कि वह लंबे समय से गांजा की तस्करी कर रहे थे। पूरे घटनाक्रम को लेकर मझोला थाना पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में आ गई है। सूत्रों का कहना है कि गांजा तस्कर चौकी स्तर पर मोटी रकम भी हर माह देते हैं। इसी कारण पुलिस की टीम उनकी धरपकड़ की कार्रवाई नहीं करती। जिसके बाद मझोला पुलिस घेरे में है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : युवक ने महिला के उपर डाला तेजाब, चेहरा और गर्दन बुरी तरह झुलसे...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार