पीलीभीत: नेपाल के रास्ते भारत में अवैध घुसपैठ पड़ी भारी, बांग्लादेशी दंपति समेत तीन पर रिपोर्ट
माधोटांडा, अमृत विचार। नेपाल के टूरिस्ट वीजा के सहारे अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश कर रिश्तेदार के घर पहुंचे बांग्लादेशी दंपति पर कानूनी शिकंजा कसा गया। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों की धरपकड़ की। अब दरोगा की तरफ से माधोटांडा थाने में दंपति और उन्हें पनाह देने वाले उनके रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
थाना माधोटांडा में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दरोगा प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि चार फरवरी की दोपहर 12 बजे एसएसबी नगरिया कट में तैनात सहायक कमांडेंट हरविंदर सिंह से सूचना मिली कि तीन बांग्लादेशी नागरिक अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद माधोटांडा क्षेत्र के गांव कंजिया सिंहपुर के रहने वाले सबुज राय पुत्र पवन राय के घर रह रहे हैं। सूचना मिलने पर अधिकारियों को अवगत कराने के बाद वह पुलिस बल के साथ एसएसबी कैंप नगरिया कट पहुंचे। वहां से एसएसबी टीम को भी साथ ले लिया। इसके बाद सबुज राय के घर पर टीम पहुंची। वहां पर एक पुरुष और एक महिला चार वर्षीय बच्ची को गोद में लिए हुए थी। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम बांग्लादेश के जनपद खुलना के थाना बायरंगा क्षेत्र के ग्राम ब्रिटीसोला बटियाघाट निवासी मृदुल मंडल पुत्र वासुदेव मंडल और मिति टिकदार पत्नी मृदल मंडल बताया। बच्ची का नाम तियासा मंडल उर्फ टिया बताया। ये भी बताया कि उनके रिश्तेदार सबुत राय काफी साल पहले बांग्लादेश से भारत में आकर रहने लगे थे। उनसे मिलने की इच्छा हो रही थी। इसी के चलते वह नेपाल का टूरिस्ट वीजा बनवाने के बाद यहां आकर रहने लगे थे। पुलिस ने बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृदुल के पास से एक मोबाइल, पासपोर्ट, वीजा, तीन बोर्डिंग पास बरामद हुए। जबकि मिति टिकदार के पास से उसका व बच्ची का पासपोर्ट, दोनों का नेपाल का टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ। भारत में रहने का दंपति के पास कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिल सका। इस मामले में दरोगा की तरफ से आरोपी दंपति और उन्हें अपने घर तक लाने वाले सबुज राय के खिलाफ
भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (2) आसैर विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
फ्लाइट से पहुंचे नेपाल, झूला पुल से साथ लाया रिश्तेदार
पकड़े गए बांग्लादेशी दंपति ने पुलिस से हुई पूछताछ में नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की पूरी जानकारी बयां की। पुलिस के अनुसार आरोपी दंपति ने पूछताछ में बताया कि वर्तमान में बांग्लादेश में भारत का वीजा नहीं बन रहा है। इसलिए नौ जनवरी 2025 को नेपाल का टूरिस्ट वीजा बनवा लिया था। उसी पर फ्लाइट का टिकट मिलने पर 27 जनवरी को ढाका बांग्लादेश से फ्लाइट पकड़कर काठमांडू नेपाल आए। फिर नेपाल से भारत आने का वीजा नहीं लगता है। इसलिए सभी काठमांडू नेपाल से रोड के रास्ते बाबाथान आए और वहां से नेपाल बॉर्डर पर स्थित झूला पुल पर पहुंच गए। वहीं पर सबुज राय मिला और अपने साथ माधोटांडा क्षेत्र के गांव कंजिया सिंहपुर तक ले आया। तभी से दंपति बच्चे संग रिश्तेदार के घर रुके हुए थे। ये भी बताया कि कुछ दिनों से सबुज राय अपने परिवार के साथ बाहर गया है। दंपति ने पकड़े जाने पर गलती स्वीकारते हुए मांफी मांगी गई।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: विधायक की परीक्षा में टूटकर बिखरीं घटिया ईंटें तो रुकवा दिया काम
