बदायूं: मैजिक और डीसीएम की भिड़ंत में चालक की मौत, एक घायल
उझानी, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र में मैजिक और डीसीएम की भिड़ंत हो गई। हादसे में मैजिक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि डीसीएम चालक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
कस्बा उझानी के मोहल्ला अहिरटोला निवासी सुमित यादव पुत्र जगदीश टाटा मैजिक चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। मंगलवार रात वह मैजिक में मिर्च लादकर अलीगढ़ जा रहे थे। देर रात राजमार्ग पर गांव फूलपुर के पास मटर से भरे डीसीएम से मैजिक की भिड़ंत हो गई। सुमित की मौके पर मौत हो गई जबकि डीसीएम चालक घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को सूचित किया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। दोनों वाहनों को खड़ा करा लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: DIOS ने 16 स्कूलों के प्रधानाचार्य से मांगा स्पष्टीकरण, पूरा नहीं हुआ अपार ID तैयार करने का काम
