Milkipur Bypoll Live : शाम 5 बजे तक 65.25 प्रतिशत वोटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बुधवार शाम पांच बजे तक 62.25 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है क्योंकि कतार में लगे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मिल्कीपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया। इस बीच सपा ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। उन्होने चुनाव आयोग से अपील की कि ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

उधर, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार नं बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। तीन लाख 70 हजार 829 मतदाताओं वाली मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। सपा के अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुयी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वैसे तो दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है मगर मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र एवं पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है।

अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने आवास पर अयोध्या के इनायतनगर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने पुत्र अजीत प्रसाद की जीत की कामना की। विधानसभा में 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल बनाये गये थे जिसके लिये 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर, नौ टीम उड़नदस्ता, नौ टीम स्टेटिक निगरानी टीम रही। छह टीम वीडियो निगरानी के लिये तैनात की गयी थी। मतदान के लिये दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात थे।

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Voting : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर शाम 05 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान

संबंधित समाचार