Bareilly: IGRS की रैंकिंग में जिला ने मारी बाजी, मिला 14 वां स्थान
बरेली, अमृत विचार: आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिले को जनवरी में 14 वां स्थान मिला है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के प्रयासों से रैंकिंग में उछाल आया है।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस शिकायत निस्तारण और जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिन गांवों या स्थानों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां के संबंधित अधिकारियों को गांव-गांव जाकर मौके पर शिकायतों के निस्तारण करने को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: ममेरे भाई के तमंचे से चली गोली...सिर में घुसी, इलाज के दौरान युवक की मौत
