पीलीभीत: बिलासपुर की बदहाल गोशाला देख भड़के डीएम ने सचिव का वेतन रोका
अमरिया, अमृत विचार। बिलासपुर गोशाला में डीएम को पशुओं के भरण पोषण के इंतजाम नाकाफी मिले। सवाल करने पर सचिव कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और सचिव का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
डीएम संजय कुमार सिंह ने सोमवार को तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलासपुर में स्थित गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। हरा चारा न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। गोवंश के भरण पोषण से जुड़ी अन्य खामियों पर सचिव का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। गोआश्रय स्थल में क्षमता से अधिक पशु होना पाया गया। आलम ये था कि 90 की क्षमता के सापेक्ष 161 गोवंश संरक्षित थे। डीएम ने रजिस्टर भी चेक किया। सचिव द्वारा गो आश्रय स्थल के गोबर प्रबंधन का ब्योरा न देने पर फटकार लगाई। डीएम ने साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष को जल्द से जल्द पूर्ण कराने पर जोर दिया।
