मुरादाबाद : कटघर रामगंगा पुल आज से दो माह के लिए हुआ बंद, मरम्मत कार्य के चलते ऐसे गुजरेंगे वाहन
बाहर से आने वाले यातायात को दलपतपुर जीरो प्वाइंट से बाईपास पर किया जाएगा डायवर्ट
मुरादाबाद। सोमवार से उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला कटघर रामगंगा पुल के बेयरिंग और एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने रामगंगा पुल पर सोमवार से यातायात को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। पुल से किसी भी तरह का वाहन नहीं गुजरेगा, यहां तक कि पुल से लोग पैदल भी आ जा नहीं सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने दो माह के लिए रूट डायवर्जन कर दिया है।
लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस ने मिलकर विभिन्न मार्गों के लिए रूट डायवर्जन प्लान बनाया है। लोनिवि के एई अमित कुमार ने बताया कि सोमवार की रात से ही रामगंगा पुल से आवागमन बंद कर दिया है। रामपुर, बरेली की ओर से महानगर में आने वाले वाहनों को दलपतपुर जीरो प्वाइंट से डायवर्ट किया जाएगा। जबकि महानगर से रामपुर-बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को पंंडित नगला बाईपास से गुजारा जाएगा।
जामा मस्जिद चौराहे से लेकर मंडी चौक तक रहेगी जाम की स्थिति
सोमवार से कटघर पुल की मरम्मत का कार्य होने के कारण पुल पर वाहनों की आवाजाही रात 12 बजे से बंद हो गई है। जिसके कारण पुल के आस पास बसे गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को आएगी। साथ ही दर्जनों ग्राम वासियों को दो महीने परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पुल दोनों ओर बसे लोगों को पैदल जाने व बाइक सवारों को इधर से उधर जाने के लिए अब 8 से 12 किलोमीटर अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ेगा। कटघर रामगंगा पुल के बंद होने से चार पहिया व दोपहिया वाहन अब शार्टकट के चक्कर में ताजपुर होकर जामा मस्जिद पुल से होकर आवाजाही करेंगे। इससे अब जामा मस्जिद चौराहे से लेकर मंडी चौक जाम की स्थिति बनी रहेगी।
58 बेयरिंग की होगी ऑयलिंग,13 को बदला जाएगा
कटघर रामगंगा पुल की मरम्मत का कार्य कार्यदायी संस्था के मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरों की देखरेख में शुरू हो गया है। रविवार को कार्यदायी संस्था के मैकेनिकल इंजीनियर अनुज शर्मा और सिविल इंजीनियर आनंद सिंह चौहान ने पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। कंपनी के सिविल इंजीनियर का कहना है कि पुल के यातायात बंद होने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि पुल के 58 बेयरिंग की ऑयलिंग होनी है। 13 बेयरिंग को बदला जाएगा। पांच एक्सपेंशन ज्वाइंट भी नये डाले जाएंगे। इस कार्य में दो से ढाई महीने लगेंगे। सिविल इंजीनियर का कहना है कि सोमवार से यातायात बंद होते ही लेबर बढ़ाई जाएगी। पुल के नीचे उपकरण और सभी मशीनें पहुंच गई हैं। मरम्मत के लिए बांस बल्ली बांधने का कार्य भी पूरा हो चुका है।
दो माह तक ऐसे गुजरेंगे वाहन
1. रोडवेज, काशीपुर की बसों का संचालन टीपी नगर पर बनाये गये अस्थाई बस स्टैंड से किया जायेगा। जबकि शहर में रामपुर तथा दिल्ली की ओर से आने जाने वाली बसें शहर क्षेत्र मे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। सभी बसें टीपी नगर अस्थायी बस स्टैण्ड से संचालित होंगी।
2. रामपुर व काशीपुर की तरफ को जाने वाला छोटे व चार पहिया वाहन हनुमान मूर्ति से पंडित नगला, आजाद नगर, गागन पुल से होते हुए हाइवे पर चढ़कर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे ।
3. रामपुर व काशीपुर की तरफ से आने जाने वाले भारी वाहन जो अपना सामान शहरी क्षेत्र में लाना चाहते हैं, वह भारी वाहन जीरो प्वाइंट पाकबडा से लाकड़ी फाजलपुर चौराहा होता हुए रात्रि 11.30 बजे से सुबह 5 बजे तक शहरी क्षेत्र में आ जा सकेंगे।
4. काशीपुर व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बिजनौर व हरिद्वार की तरफ जाना चाहते हैं और जो अब तक की व्यवस्था के अनुसार समय रात्रि 11.30 बजे से सुबह 5 बजे तक हनुमान मूर्ति, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक होते हुए निकलते थे, ऐसे सभी भारी वाहन अब हाईवे से गुजरते हुए टीएमयू अंडरपास से होकर हकीमपुर चौकी, शेरुआ चौराहा होते हुए बिजनौर व हरिद्वार की ओर जाएंगे।
5. किसी भी प्रकार का भारी वाहन मुरादाबाद शहरी क्षेत्र से गुजरने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।
6. बिजनौर व हरिद्वार से आने वाले भारी, छोटे वाहन काशीपुर व रामपुर की तरफ जाना चाहते हैं वह अब शेरुआ चौराहा से हकीमपुर चौकी होता हुए टीएमयू अंडरपास से गुजरकर हाइवे से गंतव्य स्थान पर जाएंगे ।
7. कोहिनूर से दससराय व डबल फाटक पुल संभल चौराहा आने जाने वाला भारी वाहन पूर्व की भांति पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
8. आईसीडी में आने जाने वाले एक्सपोर्ट कंटेनर का संचालन लाकडी तिराहा से रात्रि में 11.30 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
9. लाकडी तिराहा से 3 किलोमीटर की परिधि में कोई भी भारी वाहन खड़ा नहीं करेगा। ऐसा करने पर उन वाहनों के विरुद्ध नो-एन्ट्री व पार्किंग नियम उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी । जरूरत पड़ने पर इस में व्यवस्था अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, शादी न करने पर तेजाब डालने की दी धमकी
