Bareilly: 3200 व्यापारियों की गड़बड़ी का AI ने पकड़ा खेल, अब कार्रवाई की लटकी तलवार!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नजर रखकर मंडल के व्यापारियों से मांगा गया जवाब

बरेली, अमृत विचार : मंडल में व्यापारिक गतिविधियों में गड़बड़ी करने वाले व्यापारी एआई के माध्यम से जीएसटी विभाग की नजर में हैं। विभाग ने गड़बड़ियां पकड़े जाने के बाद करीब 32 सौ व्यापारियों को नोटिस जारी किया है। इसी माह व्यापारियों को जवाब देना है और इसके बाद विभाग कार्रवाई करेगा।

मंडल के चारों जिलों बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में राज्य जीएसटी विभाग में 47168 और केंद्रीय जीएसटी विभाग में 39695 व्यापारी पंजीकृत हैं। व्यापारी व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन में गड़बड़ियां न कर पाएं, इसके लिए विभाग एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एप से नजर रख रहा है। एआई के जरिए ज्यादा ई-वेल बिल डाउनलोड करने, रिटर्न में विसंगतियां, रिटर्न गलत जमा करने और ज्यादा कारोबार होने के बाद भी कम दिखाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में अलग-अलग तरह की गड़बड़ियां करने वाले मंडल के करीब 3200 व्यापारी पकड़े गए हैं। सभी की सूची तैयार कर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। कई व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और नियमों का पालन करते हुए ही कारोबार किया। इस पर विभाग ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं की है तो साक्ष्य के साथ जवाब प्रस्तुत करें।

साक्ष्यों की जांच होगी और अगर जवाब सही होगा तो राहत मिलेगी। अगर नोटिस के जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं होता है तो कार्रवाई तय की जाएगी। अपर आयुक्त ग्रेड-1 जीएसटी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि एआई से 2020-21 में मंडल भर के 3200 व्यापारियों की टैक्स में गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसी माह में जवाब देने के लिए कहा गया है। 28 फरवरी तक जवाब को सुनने के बाद कार्रवाई निर्धारित कर जाएगी।
इनसेट

गड़बड़ी होने पर अलर्ट करता है एआई
अपर आयुक्त ग्रेड-1 जीएसटी दिनेश कुमार मिश्र का कहना है कि एप पर ही व्यापारियों का लेखाजोखा है। इनकी ओर से कोई भी गड़बड़ी की जाती है तो रिर्टन में अंतर आता है और एप में लाल निशान आ जाता है। इसका मतलब है कि व्यापारी कहीं न कहीं कोई विसंगति कर रहा है और इसी के बाद गड़बड़ी पकड़ ली जाती है। बताया कि इसकी समीक्षा भी की जाती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो गोतस्करों को लगी गोली, तीन को किया गया गिरफ्तार

संबंधित समाचार