Kanpur में निलंबित सहायक विकास अधिकारी व सचिव पर FIR: रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। लगभग दो हफ्ते पूर्व रिश्वत लेने के मामले में आरोपी व निलंबित सहायक विकास अधिकारी व कैडेट सचिव के विरुद्ध अपर जिला सहकारी अधिकारी की तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मालूम हो कि गत 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सहायक विकास अधिकारी चौबेपुर अरविंद कुमार सिंह द्वारा कैडेट सचिव इटरा हरिनारायण से रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में विभागीय पड़ताल के दौरान हुई कार्रवाई में दोनों कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
इधर जांच पड़ताल में आरोप पूरी तरह से सिद्ध हो जाने पर कानूनी कार्रवाई के लिए अपर जिला सहकारी अधिकारी बिल्हौर संजय कुमार तिवारी द्वारा पुलिस आयुक्त पश्चिम को शिकायती पत्र दिया गया था। जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 व 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Etawah में हाईवे पर पलटी कार: 10 लोग घायल, बच्ची की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा