सहनवां कांड: पीड़िता के घर पर माननीयों का तांता, भाजपा, सपा और बसपा के नेता पहुंच रहे गांव, बंधा रहे ढांढस

अयोध्या, अमृत विचार। सहनवां कांड की पीड़िता के गांव में माननीयों का तांता लगा हुआ है। शनिवार की शाम सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायन पांडेय समेत अन्य सपा नेता गांव पहुंचे व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं रविवार की सुबह राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या गांव पहुंची व पीड़िता के परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।
उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम व सीओ अयोध्या से घटना की जानकारी व कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अमृत विचार से बातचीत में बताया कि बेहद दुखद घटना है, जिसने हैवानियत की हदें पार कर दी। कहा कि हर कीमत पर परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य में मिसाल बनेगी।
वहीं, शनिवार को श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू भी गांव पहुंचे व घटना की जानकारी ली। कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में पूरी घटना है, उन्होंने मुझे यहां भेजा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाए। सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर बोले कि यह नाटकबाज लोग हैं।
वहीं पूर्व सांसद व भाजपा नेता लल्लू सिंह ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं अजय आजाद के नेतृत्व में बसपा का भी एक दल गांव पहुंचा। बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बयान जारी कर कहा कि बहुत ही क्रूरतापूर्वक हत्या की गई है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिजन मुआवजा देने की मांग की।
कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी रविवार को पीड़िता के गांव पहुंचा। शोक व्यक्त करने के बाद परिवारीजनों को बिटिया को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, रेनू राय, उग्रसेन मिश्रा, रामदास वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, नई दिल्ली सीट के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया अनुरोध