Gonda News : बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले स्कूल, स्पष्टीकरण तलब

Gonda News : बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले स्कूल, स्पष्टीकरण तलब

अमृत विचार, गोंडा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल का ने रविवार को वजीरगंज क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 6 स्कूल बंद पाए गए। बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों की अपार आईडी बनाने के लिए रविवार को स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के अनुपालन की हकीकत जानने के लिए उन्होंने वजीरगंज क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदपुर प्राथमिक विद्यालय गुलरिया प्राथमिक विद्यालय अनभुला द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय अनभुला द्वितीय,  कंपोजिट विद्यालय संत आश्रम व कंपोजिट विद्यालय अनभुला प्रथम बंद पाया गया।

बीएसए ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं समस्त कार्मिकों से उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने तथा निर्देशों के बावजूद भी विद्यालय न खोलने के लिए स्पष्टीकरण तलब किया गया हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध  अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : दोस्त की शादी में जाने की बात कह कर घर से निकले युवक ने 13वीं मंजिल से लगाई छलांग