बदायूं : खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत

बदायूं, अमृत विचार। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर निवासी राजीव (39) पुत्र श्याम लाल खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। वह अक्सर छुट्टा गोवंश से अपनी फसल की रखवाली करने को खेत पर जाते थे। शनिवार रात लगभग आठ बजे वह खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली करने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन फिर वापस लौटकर नहीं आए। काफी समय तक वापस आने पर परिजन खेत पर पहुंचे। खेत पर राजीव घायल अवस्था में पड़े थे। परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने राजीव की मौत घोषित कर दी। परिजनों ने बताया कि राजीव खेत पर थे तो छुट्टा गोवंश आ गए थे। गोवंश को भगाने के दौरान राजीव के पैर के नीचे पत्थर आ गया था। वह गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : पत्नि और ससुर से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान