कानपुर में Fortuner कार सवारों ने की गाली-गलौज: विरोध करने पर दरोगा समेत रिश्तेदार का गला दबाकर हत्या का किया प्रयास, FIR दर्ज

नवाबगंज थानाक्षेत्र की घटना

कानपुर में Fortuner कार सवारों ने की गाली-गलौज: विरोध करने पर दरोगा समेत रिश्तेदार का गला दबाकर हत्या का किया प्रयास, FIR दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में कार से उतरकर घर के नीचे खड़े होकर बात कर रहे एलआईयू के दरोगा और उनके रिश्तेदार को पास खड़ी फॉर्च्यूनर कार सवार युवकों ने गालीगलौज की। विवाद बढ़ा तो कार सवारों ने दरोगा समेत रिश्तेदार को जमकर पीटा और दोनों का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

नवाबगंज के जी ब्लॉक केडीए सिग्नेचर ग्रीन निवासी एलआईयू में दरोगा गौरव अत्री के अनुसार 31 जनवरी को करीब 12.30 बजे अपने रिश्तेदार सुधीर सिंह निवासी कृष्णापुरम के साथ अपनी गाड़ी से आवास के नीचे गाड़ी से उतरे ही थे कि तभी एक सफेद रंग की लखनऊ की फॉर्च्यूनर कार पास आकर खड़ी हो गई। जिसमें बैठे लगभग 4-5 युवक चिल्लाते हुए गालीगलौज करने लगे। 

उन्होंने गाली देने का कारण पूछा तो सभी लोग गाड़ी से निकलकर बाहर आए और कॉलर पकड़ लिया। जब उन्होंने विरोध किया तो शोभित दीक्षित नाम के युवक ने उन्हें गलत जगह लात मारकर धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस दौरान सुधीर सिंह ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन पर भी हाथ उठा दिया। इस पर सभी आरोपी गौरव अत्री पर टूट पड़े। 

इस पर सुधीर ने चिल्लाते हुए कहा कि वह पुलिस में हैं क्या उन्हें जान से मार दोगे। यह सुनते ही उन लोगों में से शोभित ने कहा कि अगर यह बच गया तो कल छोड़ेगा नहीं। इसके बाद वह लोग गौरव अत्री का हाथ पैर पकड़कर गला दबाने लगे। गंभीर आरोप है, कि उन आरोपियों ने फोन करके 8-10 और युवकों को बुला लिया। वह लोग भी लखनऊ के नंबर की गाड़ी से आ गए। 

पुलिस को बताया कि जब कई आरोपी वहां इकट्ठा हो गए तो उन्होंने उनको बताया कि वह एलआईयू में सब इंस्पेक्टर हैं। लेकिन इसके बाद भी वह पीछे नहीं हटे। आरोप है, कि उन लोगों ने उनके हाथ-पैर पकड़ लिए और उनमें से दो लोगों ने चेहरे पर प्रहार करते हुए जान से मारने की नियत से गला दबाने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने अपने हथियार की बट से नाक पर प्रहार किया, जिससे वह बेहोश हो गए। वह लोग उन्हें मरा समझ कर वहां से भाग निकले। 

इस संबंध में नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर शोभित दीक्षित, आर्यन श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी, प्र्खर, आठ से दस व्यक्ति के खिलाफ किसी घातक हथियार से हमला करने, हत्या के प्रयास, धमकाने, गलत तरीके से रोकने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में फर्जीवाड़ा कर बड़े कारोबारी से 22 करोड़ रुपये हड़पे: आरोपितों ने पूर्व में भी आशाराम बापू के नाम पर की बेईमानी, खंजाची जय बाजपेई का भी आया नाम...