Lucknow News : लखनऊ मेट्रो सेवा की एक लाइन ठप, सैकड़ों यात्री परेशान, तकनीकी खराबी बनी वजह 

Lucknow News : लखनऊ मेट्रो सेवा की एक लाइन ठप, सैकड़ों यात्री परेशान, तकनीकी खराबी बनी वजह 

 लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ मेट्रो की चारबाग से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली लाइन अचानक ठप हो गई है। लाइन बाधित होने से एक तरफ की मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद हो गई है।

बताया जा रहा है कि करीब 4: 30 बजे शाम से एक तरफ की मेट्रो सेवा बाधित हुई है, जिससे हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। करीब डेढ़ घंटे से एक तरफ का मेट्रो संचालन रुकने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है।

वहीं मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पीआरओ ने बताया कि तकनीकी समस्या आने की वजह से करीब 15 मिनट के लिए मेट्रो रुकी थी, लेकिन वह दिक्कत तत्काल ठीक कर दी गई, जिससे यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : युवक की हत्या कर जंगल में फंदे से लटकाया शव : सीमेंट कारोबारी पर कार्रवाई की मांग