कानपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का हुआ आयोजन: 72 बटुकों का संपन्न हुआ संस्कार
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर में वसंत पंचमी पर्व पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें 72 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। इस दौरान आचार्य के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संपंन्न कराया गया।
घाटमपुर में वसंत पंचमी पर्व पर कुष्मांडा देवी मंदिर में निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार संपंन्न कराया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी पर्व के दिन 72 लोगों का सामूहिक रूप से कराया।
इस दौरान बटुकों के साथ में आए परिजनों को भोजन, नाश्ता, आचार्य दक्षिणा आदि निशुल्क में कराया गया है। आचार्य पंडित शैलेंद्र पांडे, पंडित अरुण द्विवेदी, पंडित ईष्ट देव शुक्ला, पंडित बाबा लाल तिवारी, पंडित हरिशंकर मिश्रा, पंडित राहुल द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञोपीवत संस्कार कराया। वहीं बटुकों के साथ में आए लोगों ने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।
ये भी पढ़ें- Kanpur मंडल में खुलेंगे कैंसर केयर सेंटर, मरीजों को मिलेगा लाभ, इलाज व जांच के लिए नहीं होंगे परेशान
