गोंडा: आज आयेंगे सीएम योगी, विश्व आर्द्रभूमि दिवस कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
वजीरगंज के पार्वती-अरगा रामसर साइट पर आयोजित हो रहा अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम

गोंडा, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोंडा आ रहे हैं। वह वजीरगंज के पार्वती आरगा के रामसर साइट पर आयोजित हो रहे विश्व आर्द्र भूमि दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.25 बजे पार्वती आरगा साइट पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे और विश्व आर्द्र भूमि दिवस कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए जाने वाले स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे।
सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रशासनिक अमले के साथ स्थानीय सांसद सह केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्यमंत्री कीर्तवर्धन सिंह खुद कार्यक्रम स्थल पर डटे हैं। प्रति वर्ष आर्द्रभूमि के संरक्षण व लोगों में जागरूकता लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार इसकी मेजबानी गोंडा स्थित पार्वती-अरगा को मिली है। विश्व आर्द्रभूमि दिवस इस बार पार्वती आरगा को रामसर साइट पर आयोजित होगा।
केंद्रीय विदेश, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तवर्धन सिंह के प्रयास से आयोजित हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में सीएम योगी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह,वन पर्यावरण, जलवायु राज्य मंत्री भूपेंद्र यादव, यूपी सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वेटलैंड्स एक्सपर्ट शामिल होंगें। मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार का नये द्वार खुलेंगे साथ ही इस मेजबानी से पार्वती-अरगा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी।
स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का करेंगे निरीक्षण, बच्चों को करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वेटलैंड कार्यक्रम की शुरुआत के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण करेंगे। यह प्रदर्शनी जिले के स्वयं सहायता समूह के महिलाओं की तरफ से लगाई जा रही है। आर्द्र भूमि संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों की तरफ से भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जागरूकता कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री योगी सम्मान निधि करेंगे।
डिजिटल सेवा का शुभारंभ करेंगे सीएम
पार्वती अरगा रामसर साइट पर आयोजित विश्व आर्द्र दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के तरफ से तैयार किया जा रहे उत्पादों की बिक्री के लिए डिजिटल सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय विदेश, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने इन उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए अमेजन के साथ अनुबंध कराया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए आरगा ब्रांड के उत्पाद अब ई कॉमर्स साइट अमेजन पर बिकेंगे। यह डिजिटल सेवा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में कारगर सिद्ध होगी।
ये भी पढ़ें- E-commerce साइट Amazon पर बिकेगा गोंडा के अरगा ब्रांड का उत्पाद, सीएम योगी कल करेंगे शुभारंभ