दरोगा ने ओम नमः शिवाय के स्वयं सेवकों को दी धमकी, कहा- टुकड़े-टुकड़े काटेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महाकुंभ नगर, अमृत विचार। सोरांव के इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी के द्वारा श्रद्धालुओं के खाने में बालू, राख मिलाने की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीता था कि सेक्टर -6 नागवासुकी थाना के मौनी महराज रूद्राक्ष शिविर के सामने एक दरोगा ने ओम नमः शिवाय के स्वयं सेवकों को धमकी दी है। आरोप है कि दरोगा ने स्वयं सेवकों को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। जिसके बाद आक्रोशित स्वयं सेवकों ने थाने का घेराव किया और अन्नक्षेत्र को बंद करने की बात कही है।

महाकुंभ में सबसे विशाल अन्नक्षेत्र ओम नमः शिवाय प्रयागराज की ओर से संचालित हो रहा है। ओम नमः शिवाय की ओर से मिण्टो पार्क के पास, दारागंज पुराना रेलवे स्टेशन, सेक्टर -6, सेक्टर -8 और सेक्टर -14 सहित तीन दर्जन प्रमुख स्थानों पर दिन-रात लाखों श्रद्धालुओं को खाना खिला रहा है।

ओम नमः शिवाय के स्वयं सेवक शुक्रवार रात करीब आठ बजे बाइक से नागवासुकी से सेक्टर -6 में संचालित अन्नक्षेत्र जा रहे थे कि नागवासुकी मार्ग पर मौनी बाबा रूद्राक्ष वाले शिविर के पास एक दरोगा ने ओम नमः शिवाय के स्वयं सेवकों को आधा घंटा रोक लिया और इस दौरान दो दर्जन चार पहिया वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश करा दिया। जब ओम नमः शिवाय के स्वयं सेवकों ने भी प्रवेश करने की कोशिश की तो दरोगा ने धक्का-मुक्की करते हुए टुकड़े-टुकड़े करने और अन्नक्षेत्र बंद कराने की धमकी दी। दरोगा कोई बात सुनने को तैयार भी नहीं था।

उसने कहा कि वह बहुत अन्नक्षेत्र देख चुका है, किसी की उसको कोई परवाह नहीं है। वह एक-एक कार्यकर्ता के टुकड़े-टुकड़े कर देगा। दरोगा की वर्दी पर नेम प्लेट नहीं थी। दरोगा के रवैए से आक्रोशित होकर ओम नमः शिवाय के स्वयं सेवकों ने नागवासुकी थाने का देर रात घेराव किया था।

यह भी पढ़ेः Budget 2025: इस विभाग की बदलेगी सूरत, सरकार ने शुरू की तैयारी

संबंधित समाचार