भाषा विश्वविद्यालयः निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 92 ग्रामीणों को दिया फ्री परीक्षण

भाषा विश्वविद्यालयः निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 92 ग्रामीणों को दिया फ्री परीक्षण

लखनऊ, अमृत विचारः ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के कुशल निर्देशन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम डिगुरिया निकट मुतक्कीपुर चौराहा में किया गया।

शिविर में रक्त चाप परीक्षण, Spo2 एवं तापमान परीक्षण, बी.एम.आई परीक्षण, नाडी परीक्षण, मधुमेह परिक्षण किए गए। इसके साथ ही प्राथमिक उपचार किट का भी वितरण किया गया। इस शिविर में फार्मेसी के छात्रों द्वारा ग्रामीणों को मधुमेह, रक्त चाप, मलेरिया और दस्त रोग के बारे में घर-घर जाकर एवं पैम्पलेट वितरण द्वारा जागरुक किया गया। स्वास्थ्य शिविर में  बढ़ चढ़ कर  प्रतिभाग किया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। लगभग 92 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

Untitled design - 2025-02-01T172238.887

इस शिविर के सफल आयोजन में फार्मेसी संकाय के सभी शिक्षको और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संकाय की निदेशक प्रो. शालिनी त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था एवं भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। फार्मेसी संकाय की डीन प्रो. चन्दना डे ने स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए छात्रों एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना की।

यह भी पढ़ेः Budget 2025: किसानों के लिए बजट बना गिफ्ट, बढ़ी KCC लिमिट, होगा मखाना बोर्ड का गठन

ताजा समाचार

पटना को मिलेगी जाम से राहत, 31 मार्च तक तैयार होगा दीघा-दीदारगंज मार्ग 
छत्तीसगढ़: डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी कार, पांच लोगों की मौत 
कासगंज; दोगुना तक बढ़ जाएगा हाउस टैक्स का बोझ, एक अप्रैल से लागू होगी स्वकर प्रणाली
Kanpur: स्वस्थ होने पर आंसू देकर चली गई पलक, बच्ची को जन्म देकर अस्पताल में छोड़ गई थी मां, सभी हुए भावुक
कासगंज: इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जनपद के 60 विद्यार्थी चयनित
Lucknow News : हाईवे के निर्माण कार्य में देरी पर मंडलायुक्त नाराज, पीडी को लगाई फटकार : ठेकेदार से कहा- निर्धारित समय पर पूर्ण करो कार्य, वरना होगी FIR