Kanpur: रैंकिंग सुधार को अधिकारियों की उड़ी नींद, कार्यों की प्रगति बढ़ाने पर जोर, धीमी होने पर पूछा जा रहा जवाब

कानपुर, अमृत विचार। सीएम डैश बोर्ड में पिछड़ते जा रहे जिले के अधिकारियों की अब नींद उड़ गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों को सोने से पहले प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देने की जिम्मेदारी दे दी है। इसके लिए बाकायदा उनकी अध्यक्षता में प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग शुरू कर दी गई है। कई बिंदुओं के माध्यम से रिपोर्ट ली जा रही है।
पिछले साल नवंबर महीने में 61 और दिसंबर में 10 नंबर और पिछड़ने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय करने और लापरवाही पर रोक लगाने के लिए प्रतिदिन की रिपोर्ट लेनी शुरू कर दी है। दिसंबर में 71वीं रैंक होने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह भी रैंकिंग को सुधारने को लेकर सख्ती कर चुके हैं। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने भी प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट लेनी शुरू कर दी है। इसके लिए देर शाम तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग की जा रही है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में समीक्षा के लिए जिला स्तरीय विभागीय प्रमुख से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारी शामिल रहते हैं। बिंदुवार काम की रिपोर्ट ली जाती है। इसके साथ ही धीमी प्रगति पर जवाब लिया जाता है। प्रगति घटने का कारण, विभागीय सामंजस्य की स्थिति निरीक्षण व निरीक्षण के दौरान जांचे गए कार्य की जानकारी भी ली जाती है।
सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि विकास कार्यों, योजनाओं को लेकर धरातल पर तेजी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट तो ली ही जा रही है, प्रगति धीमी है तो उसका कारण भी पूछा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम डैश बोर्ड में रैंकिंग को बेहतर करने का पूरा प्रयास है। जनहित के कार्यों में और तेजी लाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Kanpur में उद्यमी बोले- कारोबार के कानून हों सरल, जटिल नियमों की वजह से होती परेशानी