बहराइच: फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट ने मनाया विश्व नम भूमि दिवस, छात्र- छात्राओं को किया गया जागरूक

बहराइच: फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट ने मनाया विश्व नम भूमि दिवस, छात्र- छात्राओं को किया गया जागरूक

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के हरिहरपुर रैकवारी गांव में स्थित श्री केपीएस पब्लिक स्कूल में शनिवार फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट की ओर से विश्व नम भूमि दिवस मनाया गया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को नम भूमि का महत्व बताकर जागरूक किया गया और बर्ड वाचिंग करायी गयी। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट के अध्यक्ष बीडी लखमानी ने कहा कि दो फरवरी को पूरी दुनिया में विश्व नम भूमि दिवस मनाया जाता है। 

विश्व नम दिवस का आयोजन लोगों में नम भूमि के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए किया जाता है, नम भूमि का मतलब है नमी या दलदली क्षेत्र अथवा पानी से संतृप्त भाग, नम भूमि की मिट्टी झील, नदी व तालाब के किनारे का हिस्सा होती है, नम भूमि के बहुत से लाभ हैं नम भूमि जल को प्रदूषण से मुक्त बनाती है इसलिए हमें नम भूमि का संरक्षण करना चाहिए।

cats

सारस के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि सारस उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है, सारस भारत, नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार के मैदानी क्षेत्र में पाया जाता है, पर्यावरण संतुलन में सारस का महत्वपूर्ण योगदान है, सारस घने जंगलों की बजाय दलदली क्षेत्र का निवासी पक्षी है, सारस किसानों का मित्र पक्षी माना जाता है, ये किसानों की फसल का नुकसान नहीं करते, बल्कि नुकसानदायक कीड़ों मकौडो को खाकर फसल को लाभ पहुंचाते हैं इसलिए हमें सारस को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुँचाना चाहिए। 

कार्यशाला के बाद स्कूली बच्चों को टेढी नदी पर बर्ड वाचिंग करायी गयी जहाँ  छोटी सिलही के झुंड,काला भुजंगा, सफेद गर्दन किलकिला, टिटहरी, जल मुर्गी सफेद बगुला, अंधा बगुला इत्यादि पक्षी दिखाई पड़े जिन्हें स्कूली बच्चों ने कैमरे में कैद किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या विनी कपूर, विशाखा सिंह, एकेडमिक हेड स्वामीनाथ पाठक, संजीव शुक्ल, राकेश सिंह, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, शिवम मिश्र अमरजीत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाजपा सभासद से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दो के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला