कानपुर में इनकम टैक्स ने रिमझिम इस्पात कंपनी पर की छापेमारी: नवाबगंज के ऑफिस में टीम खंगाल रही दस्तावेज

कानपुर, अमृत विचार। दो महीने बाद फिर से रिमझिम इस्पात के कार्यालय में आयकर विभाग के अधिकारियों की दस्तक ने खलबली मचा दी। हालांकि बताया जा रहा है इस बार टीम पिछली बार सील की गईं अलमारियों को खोलकर उसमें रखे डाक्यूमेंट्स आदि चेक करने पहुंची थी।
आयकर विभाग ने पिछले साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में रिमझिम इस्पात की फैक्ट्री, कार्यालय और मालिक के आवास पर छापा मारा था। उस समय कई अनियमितताएं मिलने की बात कही जा रही थी।
आयकर टीम ने कानपुर में करीब दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर यह कार्रवाई की थी, जबकि दूसरे प्रदेशों व जिलों में भी इस कंपनी के कार्यालयों पर आयकर टीम का डेरा था। टीम ने कई डाक्यूमेंटस अपने कब्जे में लिए थे। कई बिल और रजिस्टर भी अपने साथ लिए थे। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम ने उस कार्यवाही के दौरान कुछ डाक्यूमेंट्स समेत कई रिकार्ड्स अपने नियंत्रण में रखे थे। जिन्हें छेड़ने की पूरी तरह से मनाही थी। यानि कंपनी के मालिक व उनका कोई भी कर्मचारी उन चीजों को हाथ नहीं लगा सकता था। उन्हें सील कर दिया गया था।
शनिवार की दोपहर करीब एक बजे के बाद 8 से 10 आयकर विभाग के अधिकारी नवाबगंज स्थित रिमझिम इस्पात कार्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद लोगों से पूछताछ की। पिछली छापामारी के संबंध में कुछ सवाल भी किए गए हैं। उसके बाद सील अलमारी खोली गई। उसमें रखी स्टेशनरी बाहर निकाली और कुछ डाक्यूमेंट्स जांचे। कुछ रजिस्टर भी उन्होंने चेक किए और अपने साथ लिए हैं। सूत्रों की माने तो अधिकारियों ने कई डाक्यूमेंट्स रिकार्ड के तौर पर अपने कब्जे में भी लिए हैं। जिन्हें वे लेकर आयकर कार्यालय पहुंच गए हैं। टीम की यह कार्यवाही देर शाम तक जारी रही। इस मामले में विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।