मुरादाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का समझौता बेकार, दहेज उत्पीड़न जारी...विवाहिता ने SSP से की शिकायत

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दंपती को समझा-बुझाकर घर भेजने के बाद विवाहिता का उत्पीड़न जारी रहा है। दहेज के लिए मारपीट किए जाने पर विवाहिता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है जिसपर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में आरोप है कि रामपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए समझौते के लिए दबाव बनाती रही थी। इसी तरह दहेज उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है।
कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी निवासी हरिओम की पुत्री राधा का विवाह रामपुर के ज्वाला नगर निवासी अरविंद सक्सेना पुत्र रूपकिशोर के साथ जनवरी 2021 में हुआ था। आरोप है कि ससुराल वाले दो लाख रुपये और मांगते रहे तथा इसके लिए प्रताड़ित करते रहे। राधा के मुताबिक पति उसे लेकर नोएडा चले गए थे, लेकिन दहेज की मांग बरकरार रही। इस दौरान देवर सरवन ने अपकृत्य भी किया था जिसकी शिकायत उसने महिला थाने में की थी। यहां से मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा गया। प्राधिकरण ने दोनों को समझाया और समझौता करा दिया था। इसके बाद भी दहेज की मांग जारी रही और सितंबर-2024 में उसे रामपुर के घर से मारपीट कर निकाल दिया। उसने रामपुर के संबंधित थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने तीन बार उसे बुलाकर समझौते का दबाव बनाया। महिला थाने में रिपोर्ट करके जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा शुक्रवार को बरेली की रहने वाली आकांक्षा डेनियल ने एसएसपी से मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उसका विवाह राहुल डेनियल निवासी बुद्धि विहार के साथ वर्ष 2020 में हुआ था। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करते हैं। उसके गर्भधारण करने पर उसे मारपीट करके निकाल दिया। गुरुवार को वह ससुराल गई तो मारपीट की और अभद्रता की गई। एसएसपी ने जांच करके कार्रवाई करने का भरोसा जताया है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महिला की गला घोंटकर हत्या का आरोप, कोतवाली में शव रखकर हंगामा