Gold Hike: बजट से पहले ही सोने ने चमक बिखेरी, छुआ 85,000 का आंकड़ा
चांदी की चमक बरकरार, 95,300 रुपये प्रति किलो पहुंची
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: बजट शनिवार एक फरवरी को पेश होने जा रहा है। इससे पहले ही सोने और चांदी की चमक तेज हो गई है। सोने ने जहां 85,000 रुपये प्रति दस ग्राम के आंकड़े को छू लिया है वहीं चांदी भी 95,300 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। भाव में तीन फीसद जीएसटी जुड़ी हुई है। कारोबारियों के मुताबिक सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आसमान की ओर बढ़ती दोनों धातुओं की कीमतों से कारोबारी हतप्रभ हैं।
सोने की कीमत में 2,700, चांदी में 2,100 का इजाफा
नार्थ इंडिया हेड इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के अनुराग रस्तोगी ने बताया कि मात्र चार से पांच दिनों में सोने के भाव में 2,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। चांदी भी पीछे नहीं है। धवल धातु चांदी में 2,100 रुपये प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया है। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक वैश्विक मसलों को देखते हुए अभी चमक और बढ़ना तय है।अमेरिका में ट्रंप सरकार द्वारा लिए जा रहे कड़े फैसलों का असर साफ दिखाई पड़ रहा है। बाजार में चढ़ते भाव को लेकर हलचल है।
,सोने का भाव
माह सोने की कीमत (प्रति10 ग्राम)
28 जनवरी- 82,300
31 जनवरी- 85,000
चांदी का भाव
माह चांदी की कीमत (प्रति किग्रा)
28 जनवरी- 93,000
23 जनवरी- 95,300
नोट- यह आंकडे़ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन इब्जा की ओर से दिए गए हैं। इनमें 03 प्रतिशत जीएसटी जुड़ी है।