अमरोहा : शंकराचार्य द्वारा योगी जी के इस्तीफे की मांग गलत -सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने टॉपर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

अमरोहा : शंकराचार्य द्वारा योगी जी के इस्तीफे की मांग गलत -सुरेश खन्ना

अमरोहा, अमृत विचार। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर दुख प्रकट किया। कहा कि यह घटना बहुत ही दुभाग्यपूर्ण है। मामले में न्यायिक जांच की जा रही है। इसके अलवा उन्होंने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी पर भी कहा कि इससे उनका कोई मतलब नहीं है।

शुक्रवार को प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जिले में पहुंचे। यहां गांव खंडसाल कलां में राणा सिंह मेमोरियल सिख इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव में भाग लिया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य और नाटक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी व डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 सूची में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। वित्त मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में हुई घटना दुखद है। शंकराचार्य द्वारा जो योगी जी के इस्तीफे की मांग की गई है वो गलत है। जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। मौजूदा सरकार में टॉपर छात्र छात्राओं को लाभांवित किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, भाजपा संभल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के डॉ. राजीव त्यागी, उप जिलाधिकारी सुनीता सिंह, डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह, नगर पालिका के अध्यक्ष शशि जैन, अभिनव कौशिक, प्रवीण अग्रवाल, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख गुरिंदर सिंह,ब्लॉक प्रमुख आशा चंद्र, आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसा कर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल भी करता था...पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: जिन रास्तों से निकलेगा छोटे लाट साहब का जुलूस, उनकी ड्रोन से हुई निगरानी
Chitrakoot incident : अनियत्रिंत होकर पलटी पिकअप, चार महिला श्रमिकों की मौत छह घायल: सीएम योगी ने व्यक्त की संवदेना
झांसी पहुंची टीम, अवनीश दीक्षित के साथी हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क...मुनादी भी कराई गई
अमरोहा: गांव में एक साथ जलीं चार चिताएं तो हर किसी की आंखें हुईं नम
संभलः शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद पर 28 अप्रैल को सुनवाई
कानपुर में सड़क हादसे में पीतल नगरी डिपो के RM ऑफिस के बाबू गजेन्द्र शांडिल्य की मौत; जालौन का रहने वाले दोस्त थे...