Lucknow News : बिगमार्ट ग्रॉसरी स्टोर की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार : बिगमार्ट ग्रॉसरी स्टोर की फ्रेंजचाइजी देने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को विभूतिखंड पुलिस ने 29 माह बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सितंबर 2022 में मयंक पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जालसाज पर कमीशन और वेतन का 35.75 लाख रुपये ठगने का आरोप था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस टीम ने आरोपी गिरीश कुमार गांधी को हरियाणा के पंजाबी मोहल्ला बल्लभगढ़ फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। वह व्हाइट ब्लू रिटेल प्रा. लि. का निदेशक है। अलीगंज स्थित एसआर इंटरप्राइजेज के साझीदार मयंक पांडेय ने 13 सितंबर 2022 को विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया कि व्हाइट ब्लू रिटेल प्रा. लि. के निदेशक गिरीश कुमार गांधी ने उनको बिगमार्ट ग्रॉसरी स्टोर खुलवाने पर अच्छी आय होने का लालच दिया। उसने स्टोर खुलावाने के बाद पांच वर्ष तक कमीशन और कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया। कमीशन और वेतन की मांग करने पर हर बार टालमटोल करता रहा।
जब पड़ताल की तो सामने आया कि गिरीश ने कमीशन और वेतन का 35.75 लाख रुपये हड़प लिया है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की। काफी दिनों तक वह इधर-उधर छिपता रहा। कुछ दिन पहले उसकी लोकेशन हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ के पंजाबी मोहल्ला में मिली। इस पर पुलिस टीम ने गुरुवार को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक गिरीश कुमार गांधी का जालसाजों का बड़ा गिरोह चलाता है। उसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। नेटवर्क से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है। जल्द ही इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी होगी।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : केस वापस न लेने पर सीएचओ को किया बदनाम, भेजे अश्लील मैसेज