Bhadohi News : प्रधानाचार्य की हत्या में वांछित लखनऊ से गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार। स्पेशल टास्क् फोर्स ने जनपद भदोही में प्रधानाचार्य की हत्या में वांछित फरमूद को राजधानी के गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है। फरमूद की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जमीन के नाम पर इन्वेस्ट कराकर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य व 50 हजार रुपये के इनामी शाहिद अख्तर को एसटीएफ ने सुल्तानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

नगर कोतवाली सुल्तानपुर से गिरफ्तार शाहिद अख्तर करेली प्रयागराज का रहने वाला है। एसटीएफ के अनुसार शाहिद ने बताया कि वर्ष 2012 से -2018 तक साइन सिटी कंपनी में कम्प्यूटर आपरेटर था। उसने बताया कि कंपनी के एमडी आसिफ नसीम का सहायक भी रहा है। विश्वासनीय होने के कारण आसिफ नसीम, सुल्तानपुर में शुरु की गयी कंपनी की नयी साइट साइन सिटी प्रोक्सिमा डेवलपर्स में उसे बतौर पार्टनर रजिस्टर्ड कराया था। कंपनी के फरार होने पर कंपनी में पार्टनर होने के कारण उसके भी खिलाफ कार्रवाई प्रचलित थी। उसके खिलाफ सुल्तानपुर की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था,जिसमें वह फरार चल रहा था। इसी मुकदमे में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा एसटीएफ की टीम ने राजधानी से भदोही में हुई प्रधानाचार्य की हत्या में फरार फरमूद को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 21 अक्टूबर को जनपद भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेन्द्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पूछताछ करने पर फरमूद ने बताया कि उसने अपने साथी आमिर,जुनैद कलीम और सौरभ के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया था। उसने बताया कि सौरभ और प्रधानाचार्य से काफी वर्षो से दुश्मनी चल रही थी। उसने अपने मित्र कलीम के माध्यम से जुनैद, आमिर और फरमूद को घटना के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। उक्त घटना में सौरभ,आमिरऔर कलीम पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : गवाही दर्ज करते समय मात्र टेप रिकॉर्डर की भूमिका ना निभाएं न्यायाधीश

संबंधित समाचार