कानपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में उतरी ट्रैफिक पुलिस: बाइक सवारों को पहनाएं हेलमेट

डीसीपी ने कई चौराहों का किया निरीक्षण, कब्जेदारों को दी चेतावनी

कानपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में उतरी ट्रैफिक पुलिस: बाइक सवारों को पहनाएं हेलमेट

कानपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की। एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह ने कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट एफकांस सैमइंडिया के सहयोग से एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें लोगों को जागरूक कर हेलमेट पहनने की सलाह दी। 

कार्यक्रम में मेट्रो के अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को यातायात के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। इसमें सीटबेल्ट का उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल या ईयरफोन के प्रयोग से बचने और आपातकालीन स्थितियों में की जाने वाली सावधानियों पर जोर दिया गया।

जागरूकता अभियान के दौरान यातायात चिह्नों, रोड साइन, प्राथमिक चिकित्सा और गोल्डन आवर की महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। यातायात नियमों को लेकर पंपप्लेट वितरित किए गए। हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों को न केवल सचेत किया गया, बल्कि उन्हें हेलमेट भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का समापन एक विशेष ट्रैफिक जागरूकता रैली के साथ हुआ, जो मिलिट्री कैंप तिराहे से बारदेवी चौराहे तक निकाली गई। वहीं पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने झाड़ी बाबा पड़ाव, नया गंगा पुल, पंचकी चौराहा व नरौना चौराहा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने पैदल गश्त कर यातायात बाधित करने वाले अवैध अतिक्रमण को हटवाया और फुटपाथ पर कब्जेदारों को सख्त हिदायत दी। हिदायत दी कि फुटपाथ व सड़क पर अपने दुकान का सामान न रखें। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त छावनी, प्रभारी निरीक्षक हरबंश मोहाल, प्रभारी निरीक्षक छावनी आदि मौजूद रहे। 

नियमों का पालन न करने वालो पर कार्रवाई 

रॉन्गसाइड - 366

ट्रिपल सवारी टू व्हीलर - 109

एचएसआरपी - 29

अन्य - 1030

कुल - 1534