शाहजहांपुर: मैनपुरी चोरी-एसओजी ने रेल अधिकारी के एक बेटे समेत दो को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

चोरी का जेवर खरीदने का आरोप, कई स्थानों पर दी दबिश

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मैनपुरी में हुई चोरी के मामले में मैनपुरी की एसओजी और कोतवाली पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर दबिश देकर रेलवे के एक अधिकारी के बेटे समेत दो को हिरासत में लिया और दोनों से अलग-अलग पूछताछ की है। जबकि मैनपुरी पुलिस चोरी का जेवर खरीदने वाले एक सराफा व्यापारी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए हैं।

मैनपुरी जिले के कोतवाली के मोहल्ला स्टेशन रोड निवासी नरसिंह नारायण गुप्ता ने मैनपुरी कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि 21 जनवरी को उसकी भतीजी की शादी भोगांव में थी। वह परिवार समेत साढ़े नौ बजे मकान में ताला बंद करके बरात में शामिल होने के लिए गया था। 22 जनवरी की रात एक बजे उसके साले संतोष उर्फ भोला व पवन कुमार व साले की पत्नी उसकी पत्नी सुनीता गुप्ता भौगांव से शादी अपने घर आए थे। घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और अंदर से दरवाजा बंद था। उसकी पत्नी व उसके साले और चौकीदार विनोद भदौरिया ने दरवाजा खटखटाया। मकान के अंदर से तीन व्यक्ति जीने से उतरे और मुख्य दरवाजा खोला। चोरों ने तमंचे से फायर किया तो चौकीदार के गोली लगी, जिससे चौकीदार घायल हो गया। उसकी पत्नी ने घर के अंदर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा था। चोर नगदी और लाखों रुपये का जेवर चुराकर ले गए थे।

 इधर इस घटना को लेकर मैनपुरी की एसओजी और कोतवाली पुलिस तीन गाड़ियों से बुधवार की शाम सदर बाजार थाना पहुंची और प्रभारी निरीक्षक से जानकारी की। मैनपुरी पुलिस ने रेल के एक अधिकारी के बेटे को उठाया और पूछताछ की। एसओजी ने पूछताछ के बाद दूसरे को उठाया और उससे भी पूछताछ की। पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद जानकारी ली कि उन्होंने चोरी का जेवर कहां बेचा था। पुलिस ने शहर में एक सराफा व्यापारी को उठाया और पूछताछ की। उसके यहां कैमरे भी चेक किए। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि जेवर को गला दिया था। जेवर बेचने कौन आया था व्यापारी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दे पा रहा है।

पुलिस पकड़े गए संदिग्धों और सराफा व्यापारी से पूछताछ कर रही है। मैनपुरी पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मैनपुरी में एक मकान में चोरी हुई थी। इसलिए मैनपुरी एसओजी और कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में आयी है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मैनपुरी कोतवाली पुलिस अपने स्तर से विवेचना कर रही है।

 

संबंधित समाचार