बरेली: तंत्र मंत्र और मरे हुए मौलवी का चक्कर था ठगी का जाल, अब पांच जालसाज गिरफ्तार

मुर्गे का खून शरीर पर बिखेर कर मौलवी ने किया था मरने का ड्रामा

बरेली: तंत्र मंत्र और मरे हुए मौलवी का चक्कर था ठगी का जाल, अब पांच जालसाज गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। बदायूं के थाना वजीरगंज के गांव बरोर के रहने वाले मोहनलाल के साथ 2.77 लाख रुपये की ठगी करने वाले पांचों आरोपियों को थाना बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौलवी ने मुर्गे का खून लगाकर मरने का ड्रामा किया था।

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मोहनलाल ने सेटेलाइट बस अड्डे पर भूरा खां से मुलाकात और फिर खेत से गड़ा खजाना निकालने के बहाने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान भोजीपुरा के गांव अंबरपुर निवासी इकलास, लियाकत खां, शाहमीर खां, रामपुर के थाना शाहबाद निवासी भूरा खां और मोहम्मद रजा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी आपस में रिश्तेदार हैं और रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के पास लोगों को अपने झांसे में लेते हैं। भूरा लोगों से बात कर विश्वास में लेता था और मौलवी के रूप में मोहम्मद रजा को उसके साथी इकलास खां, लियाकत और शाहमीर के साथ उसके घर ले जाकर मिलवाता है। मौलवी को भस्म खाने के लिए 59 हजार रुपये मांगते हैं और फिर जिन्न बुलाने की बात करते हैं।

देर रात खेत में रखते थे एक कलश, वही निकाल कर देता था मौलवी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य रात में जाकर पीड़ित के खेत में गड्ढे में कलश गाड़ देता था और कलश में कंकड़ और सोने की तरह दिखने वाले पीतल के पुराने सिक्के रख देते थे। इसके बाद कलश से सिक्के निकालकर रुपये तंत्र-मंत्र की बात कहकर ठगी करते थे।

गोली की आवाज होते ही गुब्बारा फोड़ फैलाते थे खून
कलश निकालने के दौरान उनका एक साथी हवाई फायर करता था। मौलवी पहले से ही अपने सीने के पास गुब्बारे में बकरे या मुर्गे का खून छिपाकर रखता था। गोली की आवाज होने पर मौलवी सीने पर हाथ रखकर गुब्बारा फोड़ देता था, जिससे खून फैल जाता और पीड़ित डर से वहां से भाग जाता और फिर सभी वहां से भाग जाते। इसके बाद मौलवी को मरा दिखाकर पैसे वसूल करते थे। वसूली के लिए मौलवी को चारपाई पर लिटाकर उसकी नाक में रुई लगाकर मरा दिखाकर फोटो भेज कर दबाव बनाते थे। 

पहले भी कई लोगों से ऐंठ चुके हैं रकम
मोहनलाल से पहले भी इस तरह से कई लोंगों से चार लाख रुपये वसूल चुके हैं। मोहनलाल से 10 लाख रुपये मांगे थे लेकिन सौदा छह लाख रुपये में तय हुआ था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक कलश, 18 नकली सिक्के, 27 हजार रुपये और एक चाकू बरामद किया है।सीओ तृतीय देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मोलवी के मरने का ड्रामा रच कर मोहनलाल से ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में और कौन शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है।