कानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर कार सवार श्रद्धालु की मौत: कई घायल, महाकुंभ से लौट रहे थे राजस्थान

कानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर कार सवार श्रद्धालु की मौत: कई घायल, महाकुंभ से लौट रहे थे राजस्थान

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रयागराज नेशनल हाईवे स्थित पुरवा मीर में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं कई घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरसौल स्थित स्वास्थ केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर बताई वहीं उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक पता चला कि श्रद्धालु राजस्थान से कुंभ नगरी प्रयागराज में शामिल होने गए थे। वहीं वापस लौटने पर फतेहपुर और कानपुर सीमा में एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाने में जुटी है। पुलिस सभी का पता लगा रही है।

राजस्थान में केलवाड़ा के बारा गांव निवासी पद्म राठौर अपने परिवार के साथ अर्टिका कार से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। शुक्रवार सुबह सभी वापस राजस्थान लौट रहे थे। महाराजपुर में महोली मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अर्टिका कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार आशा राठौर, तनुप्रिया शर्मा , शगुन राठौर, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं।  

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 60 वर्षीय आशा राठौर पति सीताराम राठौर को मृत घोषित कर दिया। दोनो अन्य गंभीर घायलों तनुप्रिया व शगुन को सीएचसी से हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबध में महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि हादसे में राजस्थान परिवार हादसे का शिकार हुआ है। एक महिला की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।