Kanpur IIT में प्रोजेक्ट इंजीनियर से यौन उत्पीड़न का मामला: पीड़िता के बयान दर्ज, ये बातें आईं सामने...

Kanpur IIT में प्रोजेक्ट इंजीनियर से यौन उत्पीड़न का मामला: पीड़िता के बयान दर्ज, ये बातें आईं सामने...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर आईआईटी की साइबर सिक्योरिटी की प्रोजेक्ट इंजीनियर के यौन शोषण की घटना में गुरुवार को 164 के बयान दर्ज हुए। पीडि़ता ने इस घटना में सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर आईआईटी प्रशासन को दी थी। जहां जांच कमेटी गठित की गई। इसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

आईआईटी में यौन शोषण के नए मामले ने सनसनी बढ़ा दी है। कल्याणपुर पुलिस के अनुसार आरोपी युवक इंदौर निवासी शुभम मालवीय पिछले तीन साल से काम कर रहा है, जबकि पीड़िता ने लगभग तीन महीने पहले ही काम करना शुरू किया है। दोनों के बीच झगड़ा होने की जानकारी अन्य कर्मचारियों को भी है। बताया जाता है कि मारपीट की घटना के बाद पीड़िता ने रिपोर्ट कराई है।

नार्थ ईस्ट की रहने वाली इंजीनियर 2024 से आईआईटी के साइबर सिक्योरिटी के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और उसी कैंपस में रहती है। आरोप है कि उनके साथ प्रोजेक्ट में काम करने वाले इंदौर निवासी शुभम मालवीय ने पहले उनसे दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने लगा। जब भी शादी करने की बात करते तो वह धमकाता और मारता-पीटता था। जब ज्यादा बात बढ़ी तो सूचना आईआईटी प्रशासन को दी।

आईआईटी प्रशासन ने भी जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय के अनुसार आरोपी आईआईटी कैंपस के बाहर कहीं किराए पर कमरा लेकर रहता है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है। नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है, जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

ताजा समाचार

Gorakhpur News : गोरखपुर में आपस में झगड़ रहे थे पती-पत्नी, 'पड़ोसी' बन गया कातिल
तेलंगाना: निर्माणाधीन सुरंग नहर में फंसे 8 श्रमिक, विशेषज्ञों और सेना की ली जा रही मदद, पीएम मोदी ने की सीएम रेड्डी से बात
Fatehpur: कुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती
यौन शक्ति बढ़ाने के नाम पर लखनऊ में ठगी, डॉ. एसके जैन 5 सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर छापा, मिली स्टेरॉयड और मिलावटी दवाएं
Bareilly News : बरेली में एसपी को कार से घसीटने वाले तीन सिपाहियों सहित चार दोषी करार
Kanpur: जूही बंबुरहिया में भरा सीवर, लोग बोले- दो महीने से परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी