Lucknow News : युवक को अगवा कर 15 घंटे बंधक बनाकर पीटा फिर जंगल के पास छोड़कर आरोपी फरार

Lucknow News : युवक को अगवा कर 15 घंटे बंधक बनाकर पीटा फिर जंगल के पास छोड़कर आरोपी फरार

सरोजनीनगर, अमृत विचार : बंथरा इलाके में करीब आधा दर्जन युवकों ने उन्नाव के मोहित यादव को कार से अगवा कर लिया। उसे बंधक बनाकर पूरी रात पीटते रहे। करीब 15 घंटे बाद बुधवार सुबह आरोपी जंगल के पास पीड़ित को छोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि उसके रिश्तेदार द्वारा एक युवती को भगा ले जाने के मामले में उसके साथ यह घटना की गयी। इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

उन्नाव के अजगैन स्थित मक्का खेड़ा निवासी मोहित यादव ने बताया कि मंगलवार को वह ट्रैक्टर का सामान लेने बंथरा बाजार आया था। बंथरा में उसकी मौसी के गांव बिजनौर स्थित ठकुराइन खेड़ा निवासी शिवकुमार मिला। जब मोहित दुकान से सामान लेकर बाहर निकाला तो सरोजनीनगर के विष्णुनगर गौरी निवासी रवि यादव ने अपने तीन-चार साथियों के साथ उसे पकड़कर कार में बैठा लिया।

आरोप है कि इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ-पैर बांध दिए और मारते-पीटते रहे। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उससे कह रहे थे कि तुम्हारी मौसी के लड़के ने एक रिश्तेदार युवती को भगाकर उससे शादी की है। तुम उसका पता बताओ, नहीं बताओगे तो तुम्हें जान से मार देंगे। अगवा कर आरोपी उसे मंगलवार दोपहर 3 बजे से पूरी रात मारते-पीटते रहे। इसके बाद बुधवार सुबह 6:30 बजे कासिमखेड़ा जंगल के पास छोड़कर फरार हो गए।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने असलहा दिखाकर उसका एक वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने धमकाया था कि अगर युवती वापस नहीं आई तो तुम्हारे सभी रिश्तेदारों और तुम्हें इसी तरह मारते रहेंगे। पीड़ित की शिकायत पर बंथरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: नर्सिंग अटेंडेंट के साथ ससुर, जेठ और ननदोई समेत चार लोगों ने किया गैंगरेप, विरोध पर पीटा

ताजा समाचार