Bareilly: खेत में गड़ा है खजाना...निकालने के बाद जिन्न ने मौलवी में मारी गोली, शख्स ने गंवाए 2.77 लाख

Bareilly: खेत में गड़ा है खजाना...निकालने के बाद जिन्न ने मौलवी में मारी गोली, शख्स ने गंवाए 2.77 लाख

बरेली, अमृत विचार : बदायूं के एक युवक से मौलवी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके खेत में खजाना गड़ा होने के बहाने 2.77 लाख रुपये ठग लिए। मौलवी के साथियों ने मौलवी की हत्या की कहानी रची और छह लाख रुपयों की मांग की। युवक की तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने मौलवी समेत दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव बरोर निवासी मोहनलाल ने बताया कि एक माह पहले वह किसी काम से सेटेलाइट बस अड्डे पर आया था। यहां पर उसकी मुलाकात भूरा खां नाम के व्यक्ति से हुई। भूरा खां ने उसका हाल चाल पूछा और कहा कि परेशान लग रहे हो। उसने विश्वास में लेकर कहा कि उसके घर पर किसी ने तंत्र विद्या की है, जिसकी वजह से परेशानी हो रही है। उसने कहा कि उसका एक जानने वाला तांत्रिक है जो इस परेशानी से उसे बचा सकता है। 

एक-दो घंटे तक बातचीत करने के बाद भूरा उसके घर पर गया और एक रात रहकर सुबह चला आया। आरोप है कि पांच दिन बाद भूरा अपने साथ एक मौलवी और तीन अन्य लोगों को लेकर घर आया। पांचों ने उसका घर और खेत देखा। इसके बाद मौलवी ने जिन्न बुलाने की बात कही। कुछ देर बाद पांचों लोग किसी से बात कर रहे थे और एक घंटे के तंत्र-मंत्र के बाद मौलवी ने कहा कि उसके खेत में एक घड़े में सोने का खजाना दबा है।

भूरा ने कहा मौलवी 59 हजार की खाएंगे भस्म
भूरा ने कहा कि रुपये खर्च करने पर मौलवी खजाना बाहर निकाल देगा। तीन दिन बाद दो लाख रुपये लेकर सेटेलाइट बस अड्डे पर बुलाया। वह 59 हजार रुपये लेकर पहुंचे तो पांचों यहां से पैसे लेकर चले गए और कुछ दिन बाद आकर खजाना खोजने की बात कही। उसके बाद फिर फोन पर कहा कि मौलवी एक भस्म खाते हैं जो 59 हजार रुपये की है। बरेली आकर पैसे दे दो ताकि जल्द खजाना खोजा जा सके।

जिन्न ने मारी गोली, भूरा ने कहा मौलवी का करा रहे पोस्टमार्टम
मोहनलाल ने बताया कि 7 जनवरी को चार लोग जिसमें भूरा एवं मौलवी और दो अन्य लोग शाम को उसके घर आए। जहां पर तन्त्र-मन्त्र करते हुए जिन्न से बात करने की बात कही और रात में 2 बजे उसके खेत से पीतल का एक घड़ा निकाल कर दिया और कहा कि इसमें खजाना है। इसे छिपाकर घर में गुप्त जगह पर रख दो, जब इसे सिद्ध करेंगे तब इसे खोलना। अगले दिन फिर यह लोग एक लाख 59 हजार रुपये लेकर गए। 

25 जनवरी को भूरा, मौलवी और दो और लोग फिर से घर पहुंचे। उसे रात में खेत में ले गए। जहां पर अचानक मौलवी के सीने से खून निकलने लगा। भूरा ने कहा कि जिन्न ने गोली मार दी, जिससे डर कर वह वहां से भाग गया। अगले दिन सुबह में फोन आया कि मौलवी मर गया है और अब जेल जाना होगा। वे मौलवी का पोस्टमार्टम करा रहे हैं। अगर पैसे खर्च करो तो इस बात को छिपा लिया जाएगा। इस बीच दोनों के बीच में छह लाख रुपये में सौदा तय हुआ। इस पर उसके भतीजे ने परेशान रहने का कारण पूछा तो उसने पूरी बात बताई और फिर रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- Bareilly: रिश्वतकांड मामले में इंस्पेक्टर ने 5 महीने बाद किया सरेंडर, अंतरिम जमानत मिली