प्रयागराज के महाकुंभ में फिर बड़ा हादसा, सात लोगों की मौत
![प्रयागराज के महाकुंभ में फिर बड़ा हादसा, सात लोगों की मौत](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/महाकुंभ3.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। मौनी अमावस्या पर संगम में हुई भगदड़ की आग शांत भी नहीं हुई और बुधवार रात करीब 11 बजे एक और बड़ी घटना ने महाकुंभ में कोहराम मचा दिया। महाकुंभ में मुक्ति मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 11 बजे ओल्ड जीटी रोड की तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। इसी बीच मुक्ति मार्ग पर किसी संत की गाड़ी उधर से गुजर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार को देख दो-तीन महिलाएं हादसे में गिर पड़ीं और फिर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें कार ने सात लोगों को कुचल दिया। घटना के दौरान मौके पर ही सभी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में एक बच्चे के साथ छह महिलाएं शामिल हैं। सीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि किसी महामंडलेश्वर की गाड़ी के आने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। इसमें मरने वालों की शिनाख्त कराई जा रही है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
महाकुंभ में कितने श्रद्धालुओं की हुई मौत
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने प्रयागराज-संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार-बुधवार की रात के कोई एक-दो बजे भीड़ का दबाव अत्यधिक होने से बैरियर टूट गया। भीड़ अनियंत्रित होकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के लिए प्रतीक्षारत श्रद्धालुओं से होकर गुजर गई। इसकी चपेट में आकर 90 श्रद्धालु घायल हो गए। जिसमें 30 की मृत्यु की दुखद सूचना सामने आई है। डीआईजी प्रयागराज वैभव कृष्णा ने इसकी पुष्टि करते हुए गहरी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं। वहीं महाकुंभ में मुक्ति मार्ग पर फिर हुए हादसे के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37 के करीब हो गई है।