शाहजहांपुर: रात को खाना खाकर सोया युवक...सुबह कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खुटार, अमृत विचार। गांव कुसुमा में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे सूरजपाल राठौर (40) ने घर के कमरे में पंखे के कुंडे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दृश्य देखने पर मां-पिता ने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और फंदे से सूरज को उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
 
गांव कुसुमा निवासी धर्मपाल राठौर ने बताया कि उसका भाई सूरजपाल गाड़ी चलाने का काम करता था। करीब एक माह से घर में रह रहा था। भाई के पास खेती नहीं थी। गाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। छह फरवरी को भाई सूरजपाल राठौर की ससुराल जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मझिगई के गांव बल्लीपुर में ममेरे साले के बेटे की शादी होनी है। पांच दिन पूर्व सूरजपाल की पत्नी गुड्डी देवी, पुत्र विजेता (12), नितिन (9) के साथ अपने मायके चली गई थी। घर में पिता बसंतलाल, मां माया देवी और भाई सूरजपाल राठौर रह गए थे। मंगलवार रात सभी भोजन करने के बाद सोने चले गए थे। रात तकरीबन साढ़े दस बजे सूरजपाल ने कमरे में पंखे के कुंडे में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। 

परिजनों के देखने के बाद शव नीचे उतारा। लेकिन सूरजपाल ने दम तोड़ दिया था। रात को ही यूपी 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ की। उधर, बुधवार सुबह सूरजपाल की पत्नी गुड्डी देवी, बच्चों को जानकारी होने पर घर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम भेज दिया है। सूरजपाल की पत्नी गुड्डी, पुत्र विजेता, नितिन, मां माया देवी, पिता बसंतलाल, भाई धर्मपाल व अन्य परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर जंक्शन पर भी वंदे भारत रुकवा दीजिए रेल मंत्री जी...

संबंधित समाचार