बरेली: वायरल वीडियो-गणतंत्र दिवस को दिया मजहबी रंग, बुर्के में छात्राओं ने गा दिया ये गीत
![बरेली: वायरल वीडियो-गणतंत्र दिवस को दिया मजहबी रंग, बुर्के में छात्राओं ने गा दिया ये गीत](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/506.jpg)
बरेली, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल कॉलेजों में सांस्कृतिक और देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मगर नवाबगंज के स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम को मजहबी रंग दे दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बुर्के पहने छात्राएं धार्मिक गीत पर प्रस्तुति देती दिख रही हैं। पूरे मामले में बरेली पुलिस के एक्स हैंडल पर शिकायत की गई है।
पूरा वीडियो बरेली के अब्दुल अजीज मैमोरियल हायर सेकेंडरी जूनियर हाई स्कूल का है। जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां छात्र छात्राओं ने दीं। लेकिन विवाद छात्राओं की उस प्रस्तुति को लेकर खड़ा हो गया। जिसमें तीन छात्राएं बुर्का पहने दिखाई दे रही हैं। बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है, उसमें बुर्का पहनने से महिलाओं की हिफाजत की बात की जा रही है। गना इस तरह है कि "घबराओ ना बहनों तुम, अल्लाह ही सहारा है, पर्दे में रहे बेटी ये फर्ज हमारा है।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज, बरेली को प्रकरण के सम्बन्ध में जांचकर यथाविधि कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 28, 2025
कुछ लोगों ने इसकी शिकायत एक्स पर बरेली पुलिस से कर दी। जिसके जवाब में बरेली पुलिस के एक्स हैंडल के नवाबगंज थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए जाने की बात कही गई।
ये भी पढ़ें - Bareilly-महाकुंभ स्पेशल: दिल्ली, फिरोजपुर और अमृतसर से चलेंगी ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट