बरेली: वायरल वीडियो-गणतंत्र दिवस को दिया मजहबी रंग, बुर्के में छात्राओं ने गा दिया ये गीत

बरेली: वायरल वीडियो-गणतंत्र दिवस को दिया मजहबी रंग, बुर्के में छात्राओं ने गा दिया ये गीत

बरेली, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल कॉलेजों में सांस्कृतिक और देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मगर नवाबगंज के स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम को मजहबी रंग दे दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बुर्के पहने छात्राएं धार्मिक गीत पर प्रस्तुति देती दिख रही हैं। पूरे मामले में बरेली पुलिस के एक्स हैंडल पर शिकायत की गई है।

पूरा वीडियो बरेली के अब्दुल अजीज मैमोरियल हायर सेकेंडरी जूनियर हाई स्कूल का है। जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां छात्र छात्राओं ने दीं। लेकिन विवाद छात्राओं की उस प्रस्तुति को लेकर खड़ा हो गया। जिसमें तीन छात्राएं बुर्का पहने दिखाई दे रही हैं। बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है, उसमें बुर्का पहनने से महिलाओं की हिफाजत की बात की जा रही है। गना इस तरह है कि "घबराओ ना बहनों तुम, अल्लाह ही सहारा है, पर्दे में रहे बेटी ये फर्ज हमारा है।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

कुछ लोगों ने इसकी शिकायत एक्स पर बरेली पुलिस से कर दी। जिसके जवाब में बरेली पुलिस के एक्स हैंडल के नवाबगंज थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए जाने की बात कही गई।

ये भी पढ़ें - Bareilly-महाकुंभ स्पेशल: दिल्ली, फिरोजपुर और अमृतसर से चलेंगी ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

ताजा समाचार

अयोध्या: मिल्कीपुर में हुई वोटों की लूट, न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी सपा-  अवधेश प्रसाद
लखीमपुर खीरी: नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद अलर्ट, डीएम पहुंचीं रेलवे स्टेशन और बस अड्डा
Kannauj में दो बाइकों की भिड़ंत: बहन के विवाह की तैयारी में लगे भाई की मौत, बाबा की हालत गंभीर, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बदायूं: महिला की मौत के बाद मिला था सुसाइड नोट, अब छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दिल्ली हादसे के बाद अधिकारी सतर्क, शहर से हजारों यात्री कर रहे प्रयागराज के लिए सफर, ट्रेनों में खड़े होने की भी जगह नहीं
Unnao: ट्रक में पीछे से घुसी निजी बस, 6 श्रद्धालु हुए घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा