गणतंत्र दिवस पर पूरा बाजार में 41 मनरेगा मजदूरों से कराई गई मजदूरी, मनरेगा की वेबसाइट से हुआ खुलासा  

गणतंत्र दिवस पर पूरा बाजार में 41 मनरेगा मजदूरों से कराई गई मजदूरी, मनरेगा की वेबसाइट से हुआ खुलासा  

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार: देश 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा था तो ग्राम पंचायत पाराखान में 41 मनरेगा मजदूरों से मजदूरी कराई जा रही थी। जबकि जिम्मेदार अधिकारी यह स्वीकार करते हैं कि राष्ट्रीय पर्वों पर सभी काम बंद रखे जाएं और श्रमिकों को अवकाश देने का नियम है।

Untitled design - 2025-01-29T152144.235

विकासखंड पूरा बाजार में कुल 54 ग्राम पंचायतें हैं। गणतंत्र दिवस को मात्र एक ग्राम पंचायत पाराखान में 41 मजदूरों ने काम किया है। मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ग्राम पंचायत पराखान में 26 जनवरी को पांच मस्टर रोल जारी किए गए, जिनके माध्यम से 41 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई है। सबसे पहले ग्राम पंचायत में मनरेगा का प्रभार देखने वाले ग्राम पंचायत की सचिव प्रीति जायसवाल ने बताया कि मनरेगा मजदूरों ने काम किया है, लेकिन राष्ट्रीय पर्व पर काम बंद रहना चाहिए मेरी तैनाती इस ग्राम पंचायत में अभी जल्द में ही हुई है, मुझे बहुत जानकारी नहीं थी। 

रोजगार सेवक दिनेश वर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को मनरेगा के 41 मजदूरों ने काम किया है। इस संबंध में जब अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा पूरा बाजार विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने पाराखान में 41 मनरेगा मजदूरों द्वारा 26 जनवरी को काम करने की बात स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस होने के नाते मनरेगा मजदूर आए थे, पहले उनको मिष्ठान वितरण किया गया। उसके बाद मनरेगा में काम करने लगे। वैसे राष्ट्रीय पर्वों पर काम बंद रखना चाहिए।

यह भी पढ़ेः Mahakumbh Stampede: माहकुंभ में VIP संस्कृति पर रोक जरूरी: खरगे-राहुल 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद अलर्ट, डीएम पहुंचीं रेलवे स्टेशन और बस अड्डा
Kannauj में दो बाइकों की भिड़ंत: बहन के विवाह की तैयारी में लगे भाई की मौत, बाबा की हालत गंभीर, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बदायूं: महिला की मौत के बाद मिला था सुसाइड नोट, अब छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दिल्ली हादसे के बाद अधिकारी सतर्क, शहर से हजारों यात्री कर रहे प्रयागराज के लिए सफर, ट्रेनों में खड़े होने की भी जगह नहीं
Unnao: ट्रक में पीछे से घुसी निजी बस, 6 श्रद्धालु हुए घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
उन्नाव में बम-बम भोले का जयघोष, पैरों में घुंघरू बांधकर निकले कांवड़िये