मुरादाबाद : 30 जनवरी से जिले में चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान, जानें लक्षण
![मुरादाबाद : 30 जनवरी से जिले में चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान, जानें लक्षण](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/डा.-भास्कर-अग्रवाल,-जिला-कुष्ठ-परामर्शदाता.jpg)
जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. भास्कर अग्रवाल का फाइल फोटो।
मुरादाबाद। विकसित भारत अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत कुष्ठ रोग का प्रचार प्रसार करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास किया जाएगा। यह जानकारी जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने दी।
जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. भास्कर अग्रवाल ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के शरीर में ऐसे दाग धब्बे दिखाई दे जो त्वचा के रंग से हल्के या गाड़ी रंग के हो, जिनमें पसीना नहीं आता हो, खुजली नहीं आती हो, उस जगह के बाल गिर गए हो , कानों पर गांठें दिखाई दे रही हो तो यह कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराए।
कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जिलाधिकारी का कुष्ठ रोग से संबंधित जागरूकता संदेश पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर कर्मचारियों के सम्मुख संदेश एवं जागरूकता अपील को पढ़ा जाएगा। जिससे कि कुष्ठ का प्रचार प्रसार किया जा सके और जो समाज में कुष्ठ रोगियों के प्रति एक भ्रांति व्याप्त है उसे समाप्त किया जा सके।
इस बार कुष्ठ निवारण दिवस पर एनसीसी कैडेट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही झुग्गी झोपड़ियां वाले क्षेत्रों में विशेष कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला नाभिक टीम के आरएन वाजपेयी और डॉ.नितिन यादव के निर्देशन में समाज में कुष्ठ रोग के बारे में फैली छूआछूत एवं भेदभाव की भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए कुष्ठ पखवाड़ा 30 जनवरी से 13 फरवरी के दौरान ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में कुष्ठ सम्बंधी संदेश का प्रचार-प्रसार करेंगे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, गागन तिराहे पर साप्ताहिक बाजार न लगाने की दी चेतावनी