क्यूएस इंडिया समिट 2025: CSJMU के कुलपति बोले- भारत को विरासत में मिला शिक्षा व नवाचार

क्यूएस इंडिया समिट 2025: CSJMU के कुलपति बोले- भारत को विरासत में मिला शिक्षा व नवाचार

कानपुर, अमृत विचार। आने वाले समय में नवाचार इस प्रकार विकसित करना है कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी उसका लाभ उठा सके। भारत में ज्ञान और नवाचार की ऐतिहासिक परंपरा रही है। भारत को विरासत में शिक्षा और नवाचार मिला है और इसका प्रतीक नालंदा व तक्षशिला जैसे प्राचीन विश्वविद्यालयों से समझा जा सकता है, जो दुनिया भर में उत्कृष्ट शिक्षा के केंद्र रहे हैं। यह बात प्रो.विनय कुमार पाठक ने गोवा में हुए क्यूएस इंडिया समिट 2025 में बोलीं। 

गोवा में तीन दिवसीय क्यूएस इंडिया समिट 2025 का आयोजन हुआ, जिसमे एआईयू के अध्यक्ष और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक विशिष्ट वक्ता के रूप में शामिल हुए। इसमे देश और विदेश से कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद् व नीति निर्माता भी इस विमर्श में शामिल हुए। कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने कहा कि भारत में उच्च शिक्षा स्ट्रीम के तहत करीब 40 मिलियन छात्र अध्ययन कर रहे हैं। 

शिक्षा से संबंधित हमारा नवाचार, डिजिटल प्लेटफॉर्म और किफायती मॉडल या सहयोगी अनुसंधान के माध्यम से सीखना दुनिया भर में बदलाव ला सकता है। आंगनबाड़ी मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहिए। इसके माध्यम से भारत के भविष्य को निखारा जा सकता है। यह देश के भविष्य की नींव को भी मजबूत करता है। यह समाज में समानता के साथ विकास को बढ़ावा दे रहा है। तीन दिन के इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों के बीच नए सहयोग स्थापित करना और मौजूदा संबंधों को मजबूत करना है।

यह भी पढ़ें- कानपुर से सुखोई-30 के ब्रेक पैराशूट का होगा निर्यात, ग्लाइडर्स इंडिया ने स्वदेशी तकनीक पर बनाए उन्नत पैराशूट

 

ताजा समाचार

Kannauj में दो बाइकों की भिड़ंत: बहन के विवाह की तैयारी में लगे भाई की मौत, बाबा की हालत गंभीर, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बदायूं: महिला की मौत के बाद मिला था सुसाइड नोट, अब छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दिल्ली हादसे के बाद अधिकारी सतर्क, शहर से हजारों यात्री कर रहे प्रयागराज के लिए सफर, ट्रेनों में खड़े होने की भी जगह नहीं
Unnao: ट्रक में पीछे से घुसी निजी बस, 6 श्रद्धालु हुए घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
उन्नाव में बम-बम भोले का जयघोष, पैरों में घुंघरू बांधकर निकले कांवड़िये
Hamirpur: भाजपा जिला उपाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, बाइक पर तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर, परिजनों में कोहराम