पीलीभीत: वर्दी का रौब दिखाकर उधार खरीदा 40 हजार का सामान, अब पुलिस वाले पर रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: वर्दी का रौब दिखाकर उधार खरीदा 40 हजार का सामान, अब पुलिस वाले पर रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। बिजली की दुकान से एक पुलिसकर्मी ने चालीस हजार रुपये का सामान उधार लिया। कई माह बीतने के बाद भी रुपये अदा नहीं किए गए। रुपये देने में टालमटोल की जाती रही। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में मोहल्ला फीलखाना निवासी सैय्यद आबिद अली ने बताया कि वह अपने भाई की बिजली की दुकान पर खाली वक्त में साथ बैठते थे। शामली के एसओ सरहसर पाल चौरान पट्टे के निवासी राहुल मलिक पुलिस विभाग में कार्यरत है। वह बिजली का सामान दो तीन बार ले गया और जरुरत पड़ने पर बाद में भी सामान लिया। एक दो दिन में रुपये देने की बात कही गई। करीब 40 हजार रुपये का सामान लिया और पांच हजार रुपये जमा किए। तीन हजार रुपये पीड़ित से गूगल पे से कराए थे। कई बार तकादा किया गया लेकिन टालमटोल करता रहा। इसके बाद एक दस हजार रुपये का चेक बमुश्किल दिया। ये चेक ओवर राइटिंग की वजह से वापस कर दिया गया। इसके बाद 35 हजार का चेक दे दिया, जोकि पीड़ित के पास है। ये कहा गया कि जब रुपये देगा तब चेक वापस कर दिया जाए। अभी इसे बैंक में मत लगाना। इसके बाद ये कहने लगा कि आठ माह से सस्पेंड चल रहा हूं। अभी वेतन नहीं मिला है, बहाल होने के बाद रुपये दे दूंगा। फिर ये कह दिया कि अब ड्यूटी दूसरे जनपद में हो गई है। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 316(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत : जालसाज गिरफ्तार, नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र भी बरामद

ताजा समाचार

बदायूं: महिला की मौत के बाद मिला था सुसाइड नोट, अब छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दिल्ली हादसे के बाद अधिकारी सतर्क, शहर से हजारों यात्री कर रहे प्रयागराज के लिए सफर, ट्रेनों में खड़े होने की भी जगह नहीं
Unnao: ट्रक में पीछे से घुसी निजी बस, 6 श्रद्धालु हुए घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
उन्नाव में बम-बम भोले का जयघोष, पैरों में घुंघरू बांधकर निकले कांवड़िये
Hamirpur: भाजपा जिला उपाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, बाइक पर तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर, परिजनों में कोहराम
सुलतानपुर: स्कूल के बजाए मार्केट पहुंचा एमडीएम का राशन, आरोपित हेडमास्टर निलंबित