मुरादाबाद : नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दिल्ली रोड पर फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण, साप्ताहिक बाजार न लगाने की दी चेतावनी
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दिल्ली रोड पर फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण
![मुरादाबाद : नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दिल्ली रोड पर फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण, साप्ताहिक बाजार न लगाने की दी चेतावनी](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/अतिक्रमण-हटाने-का-अभियान-जारी.jpg)
दिल्ली रोड पर गागन तिराहे पर माइक से घोषणा कर चेतावनी देते नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम के सदस्य।
मुरादाबाद। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के अभियान के क्रम में बुधवार को दिल्ली रोड पर सड़क के फुटपाथ पर सामान बेचने वाले पटरी कारोबारियों को टीम ने हटवाया। गागन के किनारे गुरुवार को साप्ताहिक बाजार में दुकान न लगाने की चेतावनी प्रवर्तन दल के सदस्य माइक से घोषणा कर दी। प्रवर्तन दल के प्रभारी एसके शाही के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली रोड के फुटपाथ से सामान हटवाया।
बुधवार को दिल्ली रोड पर नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को हटवाया। सड़क किनारे हेलमेट, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को हटाया। चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा करने पर सामान जब्त करने के साथ ही चालान काटकर जुर्माना भी वसूला जाएगा। टीम ने गागन तिराहे पर गुरुवार को अनधिकृत रूप से लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों को दुकान न लगाने के लिए माइक से घोषणा कर चेतावनी दी। कहा कि दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
अपर नगर आयुक्त द्वितीय व अतिक्रमण हटाने के अभियान के नोडल अजीत कुमार ने बताया कि गागन पर गुरुवार का अनधिकृत साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। जो दुकान लगाएगा उस पर कार्रवाई होगी। इसके लिए प्रवर्तन दल की टीम ने माइक से अनाउंसमेंट कराया। साथ ही दिल्ली रोड पर सड़क के फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई है। पटरी दुकानदारों को हटाया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी के काम में बाधा डालने वालों को टीम ने भगाया
स्मार्ट सिटी के द्वारा ढक्का में बनवाए जा रहे नाले की पुलिया के कार्य में कुछ लोगों के द्वारा व्यवधान डालने की सूचना पर प्रवर्तन दल की टीम पहुंची। टीम के पहुंचने पर आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। टीम ने कार्य में बाधा डालने वालों को माइक से अनाउंस कर चेतावनी दी कि सरकारी कार्य में बाधा न डालें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। टीम के सख्त तेवर को देखकर काम में व्यवधान डालने वाले पीछे हटे। इस दौरान कार्य करा रहे अवर अभियंता व ठेकेदार आदि भी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : लालबाग संतोषी माता मंदिर में चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश...पुलिस ने दिया गिरफ्तारी का आश्वासन