Bareilly-महाकुंभ स्पेशल: दिल्ली, फिरोजपुर और अमृतसर से चलेंगी ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट
बरेली होकर जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, एसी, स्लीपर और जनरल कोच भी लगे
![Bareilly-महाकुंभ स्पेशल: दिल्ली, फिरोजपुर और अमृतसर से चलेंगी ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/4821.jpg)
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे ने महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली, फिरोजपुर, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और अमृतसर से फाफामऊ तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। सभी ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच लगेंगे।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि दिल्ली से 04408 स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी को रात 11:23 बजे रवाना होगी। ट्रेन सुबह 5:18 बरेली और दोपहर 2:15 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। दिल्ली से यह ट्रेन 6 और 14 फरवरी को भी चलेगी। वापसी में ट्रेन 04407 स्पेशल ट्रेन 2, 7 और 15 फरवरी को चलेगी। फाफामऊ से ट्रेन रात 11:30 बजे चलेगी और सुबह 7:38 बजे बरेली आएगी।
इसके अलावा फिरोजपुर कैंट से 04612 स्पेशल ट्रेन 8 और 22 फरवरी को दोपहर 1:25 बजे चलकर रात 2.20 बजे बरेली पहुंचेगी और सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में 9 और 23 फरवरी को ट्रेन फाफामऊ से शाम 7:30 बजे चलेगी और सुबह 4:15 बजे बरेली और शाम 4:45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 04613 स्पेशल ट्रेन 18 और 23 फरवरी को सुबह 3:50 बजे चलकर शाम 7:30 बजे बरेली और अगले दिन सुबह 4:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में 04614 स्पेशल ट्रेन फाफामऊ से 19 और 24 फरवरी शाम 7:30 बजे चलकर सुबह 4:15 बजे बरेली और रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी।
इसके अलावा अमृतसर से 04662 स्पेशल ट्रेन 20 फरवरी को रात 8:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे बरेली और शाम 7 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में 04661 स्पेशल ट्रेन फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे चलकर दोपहर 2:40 बजे बरेली और सुबह 4:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीधी भर्ती...अब रोडवेज बसों में टिकट काटती दिखेंगी महिला कंडक्टर